MP News: ‘समृद्ध किसान–समृद्ध प्रदेश,’ नवाचार के लिए विदेशों में ट्रेनिंग लेंगे MP के किसान
MP News: मध्यप्रदेश में वर्ष 2026 को ‘कृषि वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है, राज्य सरकार ने “समृद्ध किसान–समृद्ध प्रदेश” का नारा देते हुए किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने का लक्ष्य तय किया है, कृषि वर्ष-2026 के अंतर्गत किसानों से जुड़ी सभी योजनाएं तीन साल के निश्चित लक्ष्य के साथ लागू की जाएंगी.
CM ने की कृषि कार्ययोजना की समीक्षा
शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कृषि और इससे जुड़े विभागों द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना की समीक्षा की, समत्व भवन (मुख्यमंत्री निवास) में हुई इस बैठक में उन्होंने कृषि क्षेत्र में नवाचार, प्रशिक्षण और बाजार से जुड़ाव को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए.
किसानों को उन्नत राज्यों में भेजने के निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि, प्रदेश के किसानों को देश के उन्नत कृषि राज्यों के साथ-साथ इजराइल और ब्राजील जैसे देशों में अध्ययन भ्रमण पर भेजा जाए। इससे किसान आधुनिक खेती, तकनीकी नवाचार और सफल मॉडलों को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे.
नवाचार से घटेगी लागत, बढ़ेगी आमदनी
सीएम मोहन यादव ने कहा कि, कृषि में नए प्रयोग और तकनीक अपनाने से खेती की लागत घटेगी और किसानों की आमदनी में वृद्धि होगी, उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने और रोजगार सृजन को सरकार की प्राथमिकता बताया.

यंत्रीकरण, प्रशिक्षण और एफपीओ पर जोर
मुख्यमंत्री ने खेती के यंत्रीकरण, किसानों के क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण और भ्रमण कार्यक्रम, खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना, उद्यानिकी विस्तार और एफपीओ (किसान उत्पादक संगठन) आधारित गतिविधियों को प्रमुखता देने के निर्देश दिए.
सस्ता कर्ज, माइक्रो इरीगेशन और बेहतर बाजार
प्रदेश के किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण, माइक्रो इरीगेशन को बढ़ावा, बेहतर बाजार नेटवर्क विकसित करने और उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा गया है, साथ ही पशुपालन और मछली पालन को भी आय के वैकल्पिक साधन के रूप में बढ़ावा दिया जाएगा.

प्राकृतिक और जलवायु अनुकूल खेती पर फोकस
मुख्यमंत्री ने जलवायु के अनुकूल कृषि प्रबंधन, सस्टेनेबल एग्रीकल्चर, श्रीअन्न (मिलेट्स) उत्पादन, जैव विविधता और पारंपरिक कृषि ज्ञान के संरक्षण के साथ-साथ प्राकृतिक और जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए.
फूलों की खेती और पुष्प महोत्सव की योजना
सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा देने की बात कही, उन्होंने भोपाल में आयोजित होने वाले गुलाब महोत्सव को “पुष्प महोत्सव” के रूप में विस्तारित करने के निर्देश दिए, जिसमें प्रदेश के अन्य फूल उत्पादकों को भी शामिल किया जाएगा, वर्ष 2028 में भोपाल में प्रस्तावित इंटरनेशनल रोज़ कॉम्पिटिशन और सिंहस्थ-2028 को देखते हुए उज्जैन जिले में 100 एकड़ क्षेत्र में फूलों की खेती को विशेष प्रोत्साहन दिया जा रहा है.
कृषि वर्ष-2026 के प्रस्तावित प्रमुख कार्यक्रम
जनवरी 2026
• नर्मदापुरम में कृषि आधारित कौशल विकास और कस्टम हायरिंग सेंटरों पर राज्यस्तरीय किसान सम्मेलन,
• मंदसौर में सोयाबीन भावांतर भुगतान समापन और मूंगफली व सरसों को योजना में शामिल करने का विस्तार कार्यक्रम,
• भोपाल में पुष्प महोत्सव, जिसमें फूल उत्पादक, निर्यातक और कृषि विशेषज्ञ शामिल होंगे.
बैठक में वरिष्ठ मंत्री और अधिकारी शामिल
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मुख्य सचिव अनुराग जैन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे, बैठक में कृषि वर्ष-2026 के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्यप्रदेश में 2026 ‘कृषि वर्ष’ घोषित, किसानों की आय बढ़ाने का 3 साल का रोडमैप तैयार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









