MP News: MP जेनको लगाएगी 110 मेगावाट के सोलर प्लांट, कम लागत में बिजली उत्पादन का लक्ष्य

MP News: MP जेनको लगाएगी 110 मेगावाट के सोलर प्लांट, कम लागत में बिजली उत्पादन का लक्ष्य

MP News: MP जेनको लगाएगी 110 मेगावाट के सोलर प्लांट, कम लागत में बिजली उत्पादन का लक्ष्य

MP News: मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी (एमपी जेनको) प्रदेश में सस्ती और स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है, कंपनी 550 करोड़ रुपये की लागत से 110 मेगावाट क्षमता के सोलर पावर प्लांट स्थापित करने की तैयारी कर रही है.

तीन स्थानों पर लगाए जाएंगे सोलर प्लांट

एमपी जेनको द्वारा यह सोलर पावर प्रोजेक्ट प्रदेश के तीन अलग-अलग स्थानों पर लगाया जाएगा, इनमें अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में 40 मेगावाट, श्रीसिंगाजी ताप विद्युत गृह में 40 मेगावाट और बिरसिंहपुर ताप विद्युत गृह में 30 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट शामिल हैं.

NCRTC to set up 110 MW solar plant in UP to power Namo Bharat corridor - The Economic Times

दो साल में होंगे प्रोजेक्ट पूरे

कंपनी की योजना है कि, ये सभी सोलर प्लांट अगले दो वर्षों में स्थापित कर लिए जाएं, खास बात यह है कि, इन्हें मौजूदा थर्मल पावर प्लांट परिसरों के आसपास ही विकसित किया जाएगा, जिससे आधारभूत ढांचे का बेहतर उपयोग हो सके.

सबसे बड़ा सोलर प्रोजेक्ट

एमपी जेनको के टेक्निकल डायरेक्टर सुबोध निगम ने बताया कि, यह कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा सोलर पावर प्रोजेक्ट होगा, इससे पहले कंपनी ने मंदसौर जिले के रातागुरड़िया में 7 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया है.

पर्यावरण को नुकसान

वर्तमान में थर्मल पावर प्लांट कोयले से संचालित होते हैं, जिससे बिजली की लागत अधिक होने के साथ-साथ प्रदूषणकारी गैसों का उत्सर्जन भी होता है, हालांकि कंपनी द्वारा प्रदूषण नियंत्रण और राख निष्पादन के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं.

स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ता कदम

सोलर पावर प्लांट की स्थापना से न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्वच्छ और हरित ऊर्जा उत्पादन को भी गति मिलेगी, यह परियोजना प्रदेश की ऊर्जा जरूरतों को कम लागत में पूरा करने में अहम भूमिका निभाएगी.

निविदा प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

कंपनी स्तर पर इस परियोजना के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जा रही है, इसके पूरा होने के बाद मध्यप्रदेश में नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें : MP News: ‘समृद्ध किसान–समृद्ध प्रदेश,’ नवाचार के लिए विदेशों में ट्रेनिंग लेंगे MP के किसान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें