MP News: MP सरकार ने बदले नियम, अब नौकरी की राह होगी आसान
MP News: मध्य प्रदेश में अब सभी सरकारी भर्तियों के लिए UPSC की तर्ज पर एक ही परीक्षा होगी। सीएम मोहन यादव ने घोषणा की कि इससे भर्ती प्रक्रिया तेज होगी। उन्होंने पुलिस में 20 हजार पद भरने, कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने और आंगनबाड़ी में 19,504 पद भरने की भी बात कही।
एक समान भर्ती परीक्षा का ऐलान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि अब प्रदेश की सभी सरकारी भर्तियों के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी अलग-अलग विभागों की परीक्षाएं होने से युवाओं को रोजगार मिलने में देरी होती है। UPSC की तर्ज पर होने वाली इस परीक्षा से चयन प्रक्रिया तेज और पारदर्शी होगी। CM यह घोषणा राज्य कर्मचारी संघ के दिवाली मिलन समारोह में की।
कर्मचारियों के हित में कई बड़े फैसले
CM यादव ने कहा कि तीन साल में पुलिस के 20 हजार से अधिक पद भरे जाएंगे। विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करने के लिए एक आयोग बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र के समान महंगाई भत्ता देने और रुका हुआ हाउस रेंट अलाउंस जारी करने का काम किया गया है।
सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19,504 नए पद भर रही है। इसके साथ ही, 1 जनवरी 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए यूपीएस लागू करने पर कमेटी गठित की गई है।
प्रमोशन में आरक्षण पर हाईकोर्ट नाराज़
प्रमोशन में आरक्षण मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट ने सरकार की रिपोर्ट पर असंतोष जताया। कोर्ट ने कहा कि कुछ विभागों में आरक्षित वर्ग का प्रतिनिधित्व पहले से अधिक है। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा की बेंच ने सरकार को निर्देश दिए कि सभी विभागों का एकीकृत चार्ट तैयार किया जाए, जिसमें आरक्षित वर्ग का सटीक प्रतिनिधित्व दर्शाया जाए। अगली सुनवाई 12 नवंबर को होगी।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में अपहरण की कोशिश नाकाम, मां बनी फरिश्ता
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










