MP News: एमपी में बिजली उपभोक्ताओं पर नया बोझ, अप्रैल 2026 से लागू होगी 10.2 प्रतिशत टैरिफ बढ़ोतरी
MP News: मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को एक बार फिर महंगे बिजली बिल का सामना करना पड़ सकता है, विद्युत वितरण कंपनियां बिजली टैरिफ में 10.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की तैयारी कर रही हैं, प्रस्तावित बढ़ी हुई दरें अप्रैल 2026 से लागू होने की संभावना है.
-1763558570651.jpg)
6,044 करोड़ के घाटे का हवाला
टैरिफ बढ़ोतरी के पीछे विद्युत कंपनियों ने 6,044 करोड़ रुपये के घाटे का हवाला दिया है, इसी घाटे की भरपाई के लिए बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग के समक्ष रखा गया है, इस प्रस्तावित घाटे में 12 साल पुराना 3,451 करोड़ रुपये का घाटा भी शामिल कर लिया गया है, जिसे पहले ही नियामक आयोग अस्वीकृत कर चुका है, इसके बावजूद इस राशि को नए घाटे में जोड़े जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.
आपत्ति प्रक्रिया पर भी सवाल
टैरिफ बढ़ाने से पहले विद्युत नियामक आयोग द्वारा उपभोक्ताओं से आपत्तियां आमंत्रित की जाती हैं, इस बार आयोग ने हाइब्रिड प्रक्रिया अपनाई है, जिसके तहत उपभोक्ता या तो ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं या फिर भोपाल जाकर व्यक्तिगत रूप से आपत्ति देनी होगी, आपत्ति बुलाने के इस तरीके पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं, विशेषज्ञों का कहना है कि, ऑनलाइन माध्यम से उपभोक्ता अपनी बात प्रभावी ढंग से नहीं रख पाते, वहीं दूसरे शहर जाकर आपत्ति दर्ज कराना आम लोगों के लिए महंगा और कठिन साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें : MP News: 31 दिसंबर से प्रशासनिक सीमाएं होंगी फ्रीज, राज्य सरकार ने जनगणना अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









