MP News : बिज़नस दुनिया से निकल कर खेती में रचा नया इतिहास

MP News : बिज़नस दुनिया से निकल कर खेती में रचा नया इतिहास

MP News : बिज़नस दुनिया से निकल कर खेती में रचा नया इतिहास

MP News : बिजनेसमैन रणबीर मल्होत्रा ने बिज़नस दुनिया से निकल कर खेती में नया इतिहास रच दिया है | रणबीर बताते हैं की वे अल्ट्रा हाई डेंसिटी प्लांटेशन टेक्नीक से आर्गेनिक आम उगा रहे हैं, जिनके आम की मिठास गुजरात के केसर आम से भी अच्छी है | रणबीर मल्होत्रा को पहेली बार में ही चार एकड़ में उत्पादन कर चार लाख रुपए से अधिक का प्रॉफिट हुआ है |

बिजनेसमैन से स्मार्ट किसान

इंदौर के बिजनेसमैन रणबीर मल्होत्रा का कारोबार ग्लास हार्डवेयर का है | इनके प्रोडक्ट्स साउथ अफ्रीका समेत कतर जैसे देशों में भी एक्सपोर्ट किए जाते है |दरअसल रणबीर ने 5 साल पहले इंदौर से करीब 65 किलोमीटर दूर देवास जिले में बागली के गड़बड़ी गांव में चार एकड़ की जमीन खरीदी थी, जिसमे रणबीर ने केसर प्रजाति के एक हजार ,मलिका आम के 250 और हापुस के पेड़ लगाये हैं |

उसमे आधुनिक खेती यूएचडीपी (अल्ट्रा हाई डेंसिटी प्लांटेशन) तकनीक के माध्यम से बाघ तैयार किया जिसमे पेड़ ढेड मीटर दूर से लगाये जाते हैं और उचाई 8 फीट से अधिक नहीं होती | जिसके लिए लेबर कम लगते हैं और देख रेख में भी आसानी होती है |

ढाई लाख रुपए मुनाफा होने की उम्मीद

रणबीर मल्होत्रा के बाघ में इस साल 450 पेड़ो में फल आए हैं ,जिससे हर पेड़ से 10-12 किलो फल निकलता है| इस बार करीब 5 हजार किलो आम निकल सकता है, जिसकी कीमत करीब 4 लाख के आसपास रहेगी। बागान में डेढ़ लाख रुपए खर्च के बाद ढाई लाख रुपए शुद्ध मुनाफा होने की उम्मीद है |

रणबीर की नई ऐप ब्रांडिंग

रणबीर ने ‘गो-मेंगोस’ ब्रांड तैयार किया है, जिसके ज़रिये वह सीधे ग्राहक तक पहुंच सकते हैं | 5 किलो की पैकिंग में ग्राहक इसे ऑनलाइन या बगीचे से खरीद सकते हैं | इन आमों को केमिकल से नहीं प्रकृतिक तरीको से पकाया जाता है |

करना चाहते हैं एग्रो-टूरिज्म स्टॉप का निर्माण

अब वो अपने बाघ को एग्रो-टूरिज्म स्टॉप के रूप में विकसित करने की योजना बना रहे हैं | इसके जरिए वह UHDP तकनीक, जैविक खेती और फल उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में अन्य छात्रों और किसानों को सिखाने का सपना देख रहे हैं | यह कहानी है एक बिजनेसमैन की जिसने खेती को जिम्मेदारी और जूनून बना लिया है |

यह भी पढ़े : MP News : सतना में अदालत के आदेश के बावजूद आदिवासी परिवार पर हमला

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें