MP News : 5वीं, 8वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं का पैटर्न और तैयारियां
MP News : बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं जल्द ही शुरू होने वाली है, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है | सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र विभाग द्वारा सुनिश्चित किये गए हैं |
74 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल
8वीं, 5वीं की बोर्ड परीक्षाएं 24 फ़रवरी से शुरू होने वाली हैं जिसका समय काफी नजदीक है | बोर्ड परीक्षाओं के लिए शासकीय और गैरशासकीय 34 सौ 6 स्कूलों से कुल 74 हजार 786 विद्यार्थी शामिल होंगे, जिसमें कक्षा 5वीं के 34 हजार 49 और 8वीं के 40 हजार 734 छात्र-छात्राएं शामिल हैं |विद्यार्थियों के सहूलियत के लिए जिले में 99 क्लस्टर बनाये गए हैं, इन क्लस्टरों में 349 परीक्षा केंद्र होंगे |
परीक्षा केन्द्र की दूरी होगी 3 किमी
जानकारी के मुताबिक विद्यार्थियों के लिए परीक्षा केंद्र की दूरी 3 किलो मीटर तय की गई है जिससे स्टूडेंट्स को परेशानियों का सामना न करना पड़े | एक कलस्टर में 5 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं तथा एक परीक्षा केंद्र में 250 से 500 तक विद्यार्थी परीक्षा दे पाएंगे |
शहरी क्षेत्रो में स्टूडेंट्स की संख्या अधिक होने के कारण एक कलस्टर में 7 से 8 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं | बताया गया है की 5वीं और 8वीं कक्षाओं के प्रश्न पत्र राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा भेजे जाएंगे |
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 5वीं, 8वीं की परीक्षाओं का समय दोपहर 2 बजे से निर्धारित किया गया है जिससे किसी भी कक्षा की परीक्षाओं में परेशानी न हो | 5वीं की परीक्षाएं 27 फ़रवरी और वहीं 8वीं की परीक्षाएं 1 मार्च तक चलेगी |
यह भी पढ़े : Rewa News : आम जनता को महंगाई से राहत, सब्जियों के दामों में भारी गिरावट

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |