MP News: भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स शुरू, प्रदेशभर के युवा खिलाड़ी जुटे

MP News: भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स शुरू, प्रदेशभर के युवा खिलाड़ी जुटे

MP News: भोपाल में खेलो एमपी यूथ गेम्स शुरू, प्रदेशभर के युवा खिलाड़ी जुटे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल के बोट क्लब में खेलो एमपी यूथ गेम्स का शुभारंभ किया। 28 खेलों में डेढ़ लाख खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। विजेताओं को 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

बोट क्लब से हुआ खेल महाकुंभ का शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को भोपाल के बोट क्लब स्थित वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में खेलो एमपी यूथ गेम्स का भव्य शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने आयोजन को आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित और प्रदेश के लिए गौरवपूर्ण बताया। सीएम ने कहा कि राजा भोज के ताल में हुई यह शुरुआत आने वाले शानदार परिणामों का संकेत है।

Khelo MP Youth Games will start from tomorrow | कल से शुरू होगा खेलो एमपी  यूथ गेम्स: मंत्री विश्वास सारंग ने निरीक्षण किया, बोले- यह मप्र के खेलों का  महाकुंभ होगा -

 खेलों से अस्मिता और आत्मविश्वास मजबूत

सीएम डॉ. मोहन यादव ने खिलाड़ियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस आयोजन में सभी की मेहनत साफ नजर आती है। उन्होंने कहा कि देश की जय करने से खुद की जय होती है। एक हजार वर्ष पहले अस्मिता पर हुए आघात को भुलाया नहीं जा सकता, लेकिन आज हमारी आस्था और पहचान मजबूती से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल से लेकर आज तक खेलों की परंपरा निरंतर चलती आ रही है।

313 ब्लॉक और 4 करोड़ की पुरस्कार राशि

मुख्यमंत्री ने बताया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स में 28 खेलों के अंतर्गत 313 ब्लॉकों से लगभग डेढ़ लाख खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें पारंपरिक और आधुनिक दोनों प्रकार के खेल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से देश आगे बढ़ रहा है और मध्य प्रदेश भी उसी राह पर कदम से कदम मिलाकर चल रहा है। इस राज्यस्तरीय आयोजन से भविष्य के बड़े खिलाड़ी निकलेंगे। विजेताओं को कुल 4 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

यह भी पढ़े: MP News: मध्य प्रदेश में ड्रग्स माफिया पर करारा प्रहार, रतलाम में बड़ी बरामदगी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें