MP News: मध्यप्रदेश में सियासी हलचल, थाना घेराव से पहले कांग्रेस नेता हिरासत में
MP News: मुरैना जिले में युवा कांग्रेस के सबलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पचौरी को पुलिस ने घर से हिरासत में लिया। बढ़ते अपराधों के विरोध में प्रस्तावित थाना घेराव से पहले यह कार्रवाई हुई। समर्थकों को भी हिरासत में लेकर पुलिस की सख्ती सामने आई।
कांग्रेस नेता हिरासत में
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। युवा कांग्रेस के सबलगढ़ विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक पचौरी को पुलिस ने उनके घर से हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में तीन थानों की पुलिस शामिल रही। देर रात की गई इस कार्रवाई से इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
थाना घेराव से पहले पुलिस की सख्ती
दरअसल, शहर में लगातार बढ़ रही लूट, डकैती और हत्या की घटनाओं के विरोध में अभिषेक पचौरी ने 10 तारीख को थाने के घेराव का ऐलान किया था। इस आंदोलन से पहले ही पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं, उनके तीन से चार समर्थकों को भी पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है।
हत्या के मामले में पुलिस पर उठे सवाल
हाल ही में हुए अंकित माहौर हत्याकांड को लेकर अभिषेक पचौरी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण नहीं कर पा रही है। इसी बयानबाजी और प्रस्तावित घेराव के बाद की गई कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है। मामले पर राजनीतिक बयानबाजी और तेज होने की संभावना है।
यह भी पढ़े: MP News: मुख्यमंत्री ने सीधी को दी शिक्षा सड़क उद्योग की सौगात
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










