MP News: मध्यप्रदेश में प्री बोर्ड तय, विभाग में सारी दुविधा की खत्म
MP News: भोपाल में स्कूल शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएँ जनवरी के पहले सप्ताह में होंगी। ये बोर्ड पैटर्न पर ली जाएंगी। टाइम टेबल जल्द जारी होगा। स्कूलों को 100% पाठ्यक्रम पूरा करना और छमाही कॉपी छात्रों को दिखाना अनिवार्य है।
प्री-बोर्ड की तारीख तय
भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाओं को लेकर चल रही सभी दुविधाओं को समाप्त कर दिया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि प्री-बोर्ड परीक्षाएँ जनवरी के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएँ पूरी तरह बोर्ड पैटर्न पर होंगी, ताकि छात्रों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव मिल सके और वे बेहतर तैयारी कर सकें।
मुख्य परीक्षा फरवरी-मार्च में
बोर्ड की मुख्य परीक्षाएँ फरवरी-मार्च में प्रस्तावित हैं, जिसके चलते प्री-बोर्ड को लेकर छात्र और शिक्षक उलझन में थे। अब विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि प्री-बोर्ड अनिवार्य हैं और इन्हें सभी स्कूलों में कराना ही होगा। विभाग जल्द ही प्री-बोर्ड का समय-सारणी जारी करेगा। प्रश्नपत्रों की सॉफ्ट कॉपी प्राचार्यों के लॉगिन पर भेजी जाएगी, जिसे वे डाउनलोड कर प्रिंट करवाकर छात्रों को उपलब्ध कराएँगे।
100% पाठ्यक्रम पूरा करें
विभाग ने निर्देश दिए हैं कि 9वीं से 12वीं तक की हाल ही में हुई छमाही परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाएँ छात्रों को अवश्य दिखें, ताकि वे अपनी गलतियों को समझ कर सुधार कर सकें। साथ ही सभी स्कूलों को प्री-बोर्ड से पहले 100% पाठ्यक्रम पूरा करना अनिवार्य किया गया है। जहां कोर्स बाकी है, उसे तुरंत पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: Mauganj News: मऊगंज में स्कूल की मर्यादा भंग, शिक्षक पर विवाद
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










