MP News: शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

MP News: शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

MP News: शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन

MP News: मध्य प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र एक से पांच दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा, इसके लिए विधानसभा सचिवालय द्वारा जल्द हीं नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, पांच दिन के सत्र में अनुपूरक बजट समेत चार विधेयक लाए जा सकते हैं, विधेयकों को लेकर विभागों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं और विधानसभा सचिवालय ने भी सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

जल्द हीं जारी होगा नोटिफिकेशन

शीतकालीन सत्र को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बीच चर्चा के बाद सत्र बुलाने का प्रस्ताव राज्यपाल मंगुभाई पटेल को भेजा गया था, जिसकी मंजूरी राज्यपाल द्वारा दे दी गई है और अब जल्द हीं इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

यह शीतकालीन सत्र एक से पांच दिसम्बर तक चलेगा, जिसमें विधायकों के सवालों की प्रक्रिया जल्द हीं शुरू होगी, विधायक ऑनलाइन – ऑफलाइन दोनों तरह के सवाल कर सकेंगे, नोटिफिकेशन जारी होने के साथ हीं सवाल लगाने के साथ विधायकों के ध्यानाकर्षण और अन्य प्रस्तावों की समय अवधि तय होगी.

अरविंद शर्मा होंगें मुख्य सचिव

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में इस बार प्रमुख सचिव की भूमिका में अरविंद शर्मा होंगे, अरविंद शर्मा एक अक्टूबर से विधानसभा के नए प्रमुख सचिव नियुक्त किए गए हैं, इसके पहले अवधेश प्रताप सिंह विधानसभा के प्रमुख सचिव थे, जो 30 सितम्बर को रिटायर होने के बाद मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग के सदय बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : MP News: SIR प्रक्रिया पर नेता प्रतिपक्ष का आरोप, कहा-वोटर हटाने की तैयारी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें