MP News: शहडोल में नाबालिग छात्रा से स्कूल में मारपीट, पुलिस कार्रवाई पर सवाल
MP News: शहडोल के व्यौहारी स्थित सरकारी स्कूल में कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा से मारपीट का आरोप सामने आया है, जिसमें उसका हाथ टूट गया। मेडिकल रिपोर्ट होने के बावजूद अब तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जिससे पुलिस और शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
स्कूल परिसर में छात्रा से मारपीट
शहडोल जिले के व्यौहारी स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा दसवीं की नाबालिग छात्रा के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। छात्रा प्री-बोर्ड परीक्षा देने पहुंची थी, तभी आरोप है कि स्कूल में पदस्थ एक NCC ऑफिसर और शिक्षक ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसका हाथ टूट गया।
मेडिकल रिपोर्ट के बावजूद एफआईआर नहीं
घटना के बाद परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। बावजूद इसके, पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया और केवल आवेदन लेने की बात कही। शिक्षकों द्वारा धमकाने के आरोप भी सामने आए हैं।
एसपी कार्यालय पहुंचा पीड़ित परिवार
न्याय न मिलने पर छात्रा अपने परिजनों के साथ शहडोल एसपी कार्यालय पहुंची, जहां निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया गया। यह मामला स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा और प्रशासनिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
यह भी पढ़े: MP News: मऊगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 36 मामलों का आरोपी गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










