MP News : राजेंद्र शुक्ल ने अजय सिंह के बयान पर किया कड़ा पलटवार
MP News : मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस नेता अजय सिंह राहुल के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा था कि वह राजेंद्र शुक्ल को राजनीति में लेकर आए थे जिस पर जवाब देते हुए शुक्ल ने कहा की सीधी जाने के लिए अजय सिंह हमारी बनाई सुरंग से होकर ही जाते हैं |
जानिए पूरा मामला
दरअसल, गुरुवार को कांग्रेस नेता अजय सिंह ने प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि वह राजेंद्र शुक्ल को राजनीति में लेकर आए थे और उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद दिलाया था। अजय सिंह ने यह भी कहा था कि शुक्ल आज उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चुकी है।
इस बयान के बाद डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार न तो विकास के बारे में सोचती है और न ही उस पर ध्यान देती है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चुरहट में एक छोटी सी पुल तक कांग्रेस नहीं बना पाई, जिसे भाजपा सरकार ने पूरा किया।
एमपी बोर्ड 5वीं-8वीं का रिजल्ट जारी, जानें टॉप पर रहने वाले जिले
कांग्रेस के तंज पर पलटवार
इससे पहले, कांग्रेस नेता अजय सिंह ने गुरुवार को कहा था कि वह राजेंद्र शुक्ल को राजनीति में लेकर आए थे और उन्हें कांग्रेस में कोषाध्यक्ष का पद दिलाया था। जिस पर राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस पार्टी के नेताओं की मानसिकता सिर्फ बयानबाजी करने की हो, वह कभी विकास नहीं कर सकती। उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस की इसी राजनीति के कारण वह रसातल में जा रही है।
इस तरह के बयानबाजी से कांग्रेस की राजनीतिक स्थिति पर सवाल उठाए जा रहे हैं, और यह देखा जा रहा है कि कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान बढ़ती जा रही है।
यह भी पढ़े : Mp News : मध्यप्रदेश में 5वीं-8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |