MP News: MP में डॉक्टरों की भर्ती नियम बदलेंगे, आयुष्मान से जुड़ेंगे और अस्पताल
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कहा कि, सरकार प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का व्यापक आधुनिकीकरण कर रही है, उनका स्पष्ट निर्देश है कि, अधिक से अधिक नागरिक आयुष्मान योजना का लाभ प्राप्त करें, जो अस्पताल या डॉक्टर अभी तक योजना से जुड़े नहीं हैं, उन्हें तुरंत आयुष्मान योजना में शामिल किया जाए.
भर्ती प्रक्रिया तेज करने के निर्देश
सीएम ने विभाग से भर्ती प्रक्रिया तेज करने को कहा, उन्होंने सुझाव दिया कि , प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में निजी चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जाएं, उन्हें कॉल पर उपलब्ध कराने के साथ आकर्षक मानदेय देने का निर्णय भी लिया गया.
बॉन्ड डॉक्टरों के नियमों में बड़ा बदलाव
सीएम मोहन ने कहा कि, जिन छात्रों की फीस सरकार भरती है, ऐसे बॉन्ड वाले डॉक्टरों को प्रदेश में ही सेवाएं देने के लिए नए नियम लागू होंगे, विशेषकर जनजातीय और दूरस्थ क्षेत्रों में सेवा के लिए उन्हें अतिरिक्त प्रोत्साहन दिया जाएगा, सरकार जल्द ही भर्ती नियमों में संशोधन का प्रस्ताव मंत्री परिषद के सामने रखेगी.
नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण
बैठक में बताया गया कि, प्रदेश में तेज़ी से सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों का नेटवर्क बढ़ रहा है, 2025-26 तक मेडिकल कॉलेजों की संख्या 52 तक पहुँच जाएगी, राजगढ़, मंडला, उज्जैन, छतरपुर, दमोह और बुधनी में निर्माणाधीन कॉलेज 2028 तक शुरू होंगे, इसके अलावा PPP मोड पर 9 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज की निविदाएँ प्रचलित हैं.
स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ी तकनीकी उन्नति
राज्य में आधुनिक मशीनों और तकनीकी सुविधाओं का विस्तार तेज़ी से हो रहा है, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर में नए CT-Scan और MRI सेंटर, चार मेडिकल कॉलेजों में 50 करोड़ प्रति मशीन के हिसाब से ड्यूल एनर्जी लीनियर एक्सीलेटर की खरीद और ब्रेकीथेरेपी मशीनें भी स्थापित की जाएंगी.
प्राइवेट अस्पतालों पर कड़ी निगरानी
सीएम मोहन ने कहा कि, प्राइवेट अस्पतालों में अनावश्यक सीजेरियन ऑपरेशन पर सख्ती से रोक लगे, साथ ही, 108 एम्बुलेंस के ड्राइवरों द्वारा मरीजों को जोर-जबरदस्ती निजी अस्पतालों में भेजने की शिकायतों की भी जांच की जाएगी.
जनहित योजनाओं की प्रगति
प्रमुख सचिव संदीप यादव ने बताया कि, दो वर्षों में सरकार ने 84000 से अधिक कार्डियक सर्जरी सरकारी अस्पतालों में करवाईं, मातृ मृत्यु दर 173 से घटकर 142 और शिशु मृत्यु दर 41 से घटकर 37 हो गई है, सिकल सेल स्क्रीनिंग में प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है, PMShri एयर एंबुलेंस से 109 मरीजों को एयरलिफ्ट किया गया, शव परिवहन सेवा से 6308 शवों का परिवहन किया गया.
जिला अस्पतालों का विस्तार एवं नए निर्माण
प्रदेश में अस्पताल निर्माण के लिए निजी निवेशकों को केवल 1 रुपये में भूमि दी जा रही है, यह मॉडल पूरे देश में पहली बार लागू हुआ है और अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बन रहा है, मैहर, मऊगंज और पांढुर्ना में नए जिला अस्पतालों को मंजूरी दी गई है, साथ ही 5 ज़िलों के जिला अस्पतालों में 800 बिस्तरों की वृद्धि और 810 नए पदों की अनुमति दी गई है.
यह भी पढ़ें : MP News: दिल्ली दौरे पर सीएम मोहन यादव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










