MP News: उज्जैन में सड़क बनी किसान की सबसे बड़ी बाधा, किसान ने मुख्यमंत्री से मांगा हेलीकॉप्टर
MP News: कभी सड़क विकास की पहचान होती है, तो कभी वही सड़क किसी की जिंदगी का सबसे बड़ा संकट बन जाती है, मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले से सामने आई यह कहानी प्रशासनिक व्यवस्था और जमीनी हकीकत के बीच की खाई को उजागर करती है, जहां एक किसान अपनी ही जमीन तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री से हेलीकॉप्टर मांगने को मजबूर हो गया.
किसान की मांग बनी चर्चा का केंद्र
यह मामला घट्टिया तहसील के उटेसरा गांव का है, जहां रहने वाले किसान मानसिंह राजोरिया इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं, उन्होंने अपनी समस्या को लेकर एक आवेदन पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने की मांग की है, यह आवेदन एसडीएम के जरिए शासन तक भेजा गया है.
किसान ने सुनाई आपबीती
किसान का कहना है कि, यह मांग किसी दिखावे या मजाक के लिए नहीं, बल्कि वर्षों से अनसुनी पीड़ा की अभिव्यक्ति है, मानसिंह के पास करीब 3.5 बीघा कृषि भूमि है, जो उनके परिवार की आजीविका का एकमात्र साधन है, लेकिन वे अपने ही खेत तक पहुंच नहीं पा रहे हैं, जबकि खेत उनके घर के ठीक सामने स्थित है.
हाइवे निर्माण बना समस्या की वजह
समस्या की जड़ उज्जैन–गरोठ हाईवे का निर्माण है, जो वर्ष 2023 में शुरू हुआ, हाईवे को लगभग तीन मीटर ऊंचा बनाया गया, जिससे एक तरफ किसान का घर और दूसरी तरफ खेत रह गया, बीच में खड़ी ऊंची सड़क अब दीवार बन चुकी है, न तो कोई रास्ता छोड़ा गया, न अंडरपास और न ही सर्विस रोड बनाई गई, परिणाम यह हुआ कि, किसान का खेत पूरी तरह अलग-थलग पड़ गया, न ट्रैक्टर वहां पहुंच सकता है, न बैलगाड़ी और न ही पैदल जाना सुरक्षित है, खेती करना तो दूर, खेत तक पहुंचना ही लगभग असंभव हो गया है.
खेती बंद होने आमदनी भी बंद
मानसिंह बताते हैं कि, गांव के अन्य किसानों के खेत सड़क और संपर्क मार्गों से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनका खेत पूरी तरह फंस गया है, आंखों में आंसू लिए वे कहते हैं कि, जिस जमीन ने उन्हें सालों तक पाला-पोसा, वही जमीन अब उनसे छिनती जा रही है, खेती बंद होने से आमदनी खत्म हो गई है और परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो गया है.
अब तक कोई निराकरण नहीं
किसान ने अपनी समस्या को लेकर तहसीलदार, एसडीएम और कलेक्टर तक कई बार आवेदन दिए, इसके अलावा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका, हर बार केवल आश्वासन मिला, लेकिन जमीन पर स्थिति जस की तस बनी रही.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा की सौर परियोजना को लेकर बयान वायरल, उपलब्धियों के बीच फिसली जुबान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









