MP News: ग्वालियर में कांग्रेस नेता के घर में हुई लूट, फायरिंग के बाद बदमाश फरार

MP News: ग्वालियर में कांग्रेस नेता के घर में हुई लूट, फायरिंग के बाद बदमाश फरार

MP News: ग्वालियर में कांग्रेस नेता के घर में हुई लूट, फायरिंग के बाद बदमाश फरार

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस नेता के घर देर रात सनसनीखेज लूट हुई। बदमाशों ने फायरिंग कर परिवार को बंधक बनाया और 20 तोला सोना, नकदी व लाइसेंसी बंदूक लूट ली। घटना CCTV में कैद, पुलिस जांच में जुटी है।

देर रात कांग्रेस नेता के घर घुसे बदमाश

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। सिरोल थाना क्षेत्र के गोकुलधाम इलाके में मंगलवार देर रात कांग्रेस नेता राजकुमार पाराशर के घर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाश आधी रात को घर में घुसे और परिवार को डराकर लूटपाट शुरू कर दी।

विरोध करने पर हुई फायरिंग

जानकारी के अनुसार, जब कांग्रेस नेता और उनके परिजनों ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने बंदूक से फायरिंग कर दी। इसके बाद बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया। आरोपियों ने घर से करीब 20 तोला सोना, नगद रकम और एक लाइसेंसी बंदूक लूट ली और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

CCTV फुटेज में कैद वारदात

लूट की यह पूरी वारदात घर में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कांग्रेस नेता राजकुमार पाराशर की शिकायत पर सिरोल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा स्कूल में बच्चों की सेहत पर संकट, सड़ा आटा मिलने पर राशन हुआ सील

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें