MP News: बहनों के खाते में पहुँचे 1500 रुपये, सीएम डॉ. मोहन यादव ने छतरपुर से अंतरित की राशि
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को छतरपुर के राजनगर से लाड़ली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी की, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य की 1.26 करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में 1500–1500 रुपये ट्रांसफर किए, जिसके तहत कुल 1857 करोड़ रुपये जारी किए गए, छतरपुर जिले की 3.24 लाख से अधिक बहनें भी इस राशि से लाभान्वित हुईं.
विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण
समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने 510 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया, सीएम ने बताया कि, अब तक 46,500 करोड़ रुपये बहनों के खातों में जमा किए जा चुके हैं, जिससे बहनें अपने परिवारों को आर्थिक मजबूती दे रही हैं.
महाराजा छत्रसाल की प्रतिमा का हुआ अनावरण
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुंदेलखंड की वीर गाथाओं का स्मरण करते हुए महाराजा छत्रसाल के शौर्य को नमन किया, उन्होंने बताया कि, खजुराहो में महाराजा छत्रसाल और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया है, जो क्षेत्र की गौरव गाथा को जीवित रखेंगे.
खजुराहो को मिलेगी नई पहचान
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि, खजुराहो में बड़ा कन्वेंशन सेंटर और फाइव स्टार होटल बनाया जाएगा, जिससे पर्यटन को नई ऊर्जा मिलेगी, इसके साथ ही राजनगर में राजगढ़ पैलेस का विकास भी क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाएगा.
बुंदेलखंड में शिक्षा और स्वास्थ्य का विस्तार
सरकार बुंदेलखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करते हुए दमोह, छतरपुर, पन्ना और कटनी में चार मेडिकल कॉलेज स्थापित करने जा रही है, इसके अलावा कैन–बेतवा लिंक परियोजना से किसानों को भरपूर सिंचाई जल उपलब्ध होगा.
दमोह–सागर के बीच बनेगा फोर लेन हाईवे
सीएम ने बताया कि, दमोह और सागर को जोड़ने वाला फोर-लेन राष्ट्रीय राजमार्ग क्षेत्र में आवागमन और व्यापार को गति देगा, साथ ही सागर में नया इंडस्ट्रियल पार्क भी विकसित किया जाएगा, जिससे 30 हजार से अधिक रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या के शक में परिजनों का चक्काजाम
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










