MP News : सतना में राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर बेच दिया सरकारी तालाब

MP News : सतना में राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर बेच दिया सरकारी तालाब

MP News : सतना में राजस्व रिकॉर्ड में हेरफेर कर बेच दिया सरकारी तालाब

MP News : एमपी के सतना जिले में ढाई एकड़ के सरकारी तालाब को बेचने का मामला सामने आया है. वार्ड के पार्षद ने शिकायत दर्ज कराई है . तहसीलदार ने जांच शुरू कर दी है. प्रशासन ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की बात कही है.

जानिए पूरा मामला

मध्यप्रदेश के सतना जिले में राजस्व रिकॉर्ड से छेड़छाड़ कर सरकारी संपत्ति को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है बगहा पटवारी हल्का के गढ़िया टोला में स्थित लगभग ढाई एकड़ के एक सरकारी तालाब को फर्जी तरीके से निजी संपत्ति में दर्शा कर बेच दिया गया.मामला तब उजागर हुआ जब तालाब के कथित खरीदारों ने उसकी भटाई शुरू कर दी.

तहसीलदार से की शिकायत

सतना के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद अभिषेक तिवारी को जब इस संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिली, तो वे स्थानीय नागरिकों के साथ मौके पर पहुंचे और काम रुकवाया.इसके बाद उन्होंने रघुराजनगर तहसीलदार को शिकायत की.जिसके आधार पर पटवारी से जांच की रिपोर्ट मांगी गई है.

तालाब पहले ही घोषित हो चुके हैं सरकारी

जानकारी के अनुसार बगहा और गढ़िया टोला क्षेत्र में कुल 11 तालाब हैं, जो करीब 120 एकड़ में फैले हैं.पूर्व कलेक्टर अजय कटेसरिया ने इनमें से 4 तालाबों को पहले ही सरकारी घोषित कर दिया था.शेष तालाबों पर भू-माफिया की नजरें बनी हुई हैं.जो अब राजस्व विभाग की मिलीभगत से इन्हें भी कब्जाने की फिराक में हैं.

यह भी पढ़े :MP News : प्रधान आरक्षक की मौत पर मचा हड़कंप,जांच के आदेश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें