MP News : ड्यूटी के दौरान एसएफ जवान ने खुद को मारी गोली
MP News : खरगोन जिले के गोगावां क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां स्पेशल फोर्स (SF) के जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को सर्विस राइफल से गोली मार ली। गोली गर्दन के आर-पार निकल गई, जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना शाम करीब 4:57 बजे की है। मृतक जवान की पहचान राजकुमार शर्मा (42) के रूप में हुई है, जो इंदौर निवासी था और फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में पदस्थ था।
ड्यूटी के दौरान गार्ड रूम में ली जान
जानकारी के मुताबिक, जवान शीतला माता मंदिर के सामने चौकी पर ड्यूटी कर रहा था। उसी दौरान उसने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास के सुरक्षाकर्मी और अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
घटना के बाद चौकी क्षेत्र को सील कर दिया गया है। एफएसएल टीम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की गई।
जांच में जुटी पुलिस
एसपी धर्मराज मीणा ने घटनास्थल का मुआयना करते हुए लगभग 3 घंटे तक जांच की और कंपनी कमांडेंट व जवानों से पूछताछ की। उन्होंने बताया, राजकुमार 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर आया था और वह सामान्य व खुश नजर आ रहा था। उसने किसी भी परेशानी की जानकारी नहीं दी थी।
प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़े : MP News : ड्राइवर ने शादी में मस्ती के बाद की आत्महत्या
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










