MP News: 17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र, 75 साल का इतिहास रचेगा एमपी

MP News: 17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र, 75 साल का इतिहास रचेगा एमपी

MP News: 17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र, 75 साल का इतिहास रचेगा एमपी

MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र समाप्त होने के महज 12 दिन बाद एक दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है, विधानसभा सचिवालय ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर जानकारी दी कि, 17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा, यह विशेष सत्र मध्यप्रदेश की 16वीं विधानसभा का आठवां सत्र होगा, सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी, राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने सत्र की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है.

पहली बैठक के 75 वर्ष पूरे

इस विशेष सत्र की सबसे अहम वजह मध्यप्रदेश विधानसभा की पहली बैठक के 75 वर्ष पूरे होना है, विधानसभा का पहला सत्र 17 दिसंबर 1956 को शुरू हुआ था, और इसी ऐतिहासिक दिन की स्मृति में यह विशेष सत्र बुलाया गया है, एक दिवसीय इस विशेष सत्र में मध्यप्रदेश को विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा, प्रदेश के समग्र विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

पहले भी बुलाए जा चुके हैं विशेष सत्र

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बीच सहमति बनने के बाद विशेष सत्र बुलाने के निर्णय पर अंतिम मुहर लगी, इसके बाद सत्र आयोजन की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई, गौरतलब है कि, इससे पहले भी विधानसभा के विशेष सत्र आयोजित किए जा चुके हैं, कोरोना काल में वर्ष 2020 में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में विशेष सत्र बुलाया गया था, इसके अलावा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी के कार्यकाल में भी विशेष सत्र आयोजित किया गया था.

यह भी पढ़ें : Indaur News: रविवार को इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी बैठक, विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर होंगे निर्णय

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें