MP News: राज्य सरकार ने बिजली बिल बकायादारों को दी बड़ी सौगात, माफ़ होगा सरचार्ज

MP News: राज्य सरकार ने बिजली बिल बकायादारों को दी बड़ी सौगात, माफ़ होगा सरचार्ज

MP News: राज्य सरकार ने बिजली बिल बकायादारों को दी बड़ी सौगात, माफ़ होगा सरचार्ज

MP News: मध्य प्रदेश में जो उपभोक्ता आर्थिक तंगी या अन्य कारणों से वे अपना बिजली बिल नहीं भर पाए हैं, उन्हें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक बड़ी राहत दी है, राज्य सरकार समाधान योजना के तहत उपभोक्ताओं के बिजली बिल पर लगे सरचार्ज को माफ़ करने जा रही है.

क्या है समाधान योजना ?

समाधान योजना के तहत अगर किसी उपभोक्ता पर एक करोड़ रूपए तक का सरचार्ज है, तो वह पूरी तरह से माफ़ हो जाएगा, इस योजना की शुरुआत आज यानी 3 नवम्बर को मुख्यमंत्री द्वारा की गई, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि, इस योजना की शुरुआत 3 नवम्बर  2025 से शुरू होकर 28 फरवरी 2026 तक चलेगी.

दो चरणों में माफ़ होगा सरचार्ज

इस योजना के तहत दो चरणों में बिजली बिल माफ़ किया जाएगा, पहले चरण में 3 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक उपभोक्ताओं के 60 से 100 फीसदी तक का सरचार्ज माफ़ किया जाएगा और दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी 2026 तक चलेगा, जिसमें 50 फीसदी से 90 फीसदी तक की छूट मिलेगी.

 

किस्तों में भर सकेगें बिजली बिल

समाधान योजना में उपभोक्ता चाहे तो एक साथ पुरे बिल भर सकते हैं या फिर छह किस्तों में धीरे- धीरे रकम भर सकते हैं, इसमें जिन लोगों को छूट का फायदा लेना है, उन्हें पहले पंजीयन करना होगा, घरेलू और खेती वाले उपभोक्ताओं को कुल बकाया राशि का 10 % और दुकान या फैक्ट्री वालों को 25 % रकम देकर योजना में रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसमें अगर किसी उपभोक्ता ने समय पर क़िस्त नहीं भरी तो उसे योजना से बाहर कर दिया जाएगा और पुराना सरचार्ज पुनः लागू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें : MP News: एमपी में साल 2047 का विजन डॉक्युमेंट तैयार, CM ने 4 लाख लोगों की दिया श्रेय

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें