MP News: राज्य सरकार ने दी कर्मचारियों को सौगात, डीए में बढ़ोतरी की संभावना
MP News: मध्य प्रदेश में राज्य सरकार ने स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है, आशंका जताई जा रही है कि, कर्मचारियों को 3% डीए और 4 महीने का एरियर की घोषणा भी हो सकती है, प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को डीए बढ़ाए जाने से बड़ी रहत मिलेगी, सरकार द्वारा बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2025 से देने की तैयारी में है.
स्थापना दिवस पर हो सकती है घोषणा
राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को सरकार 3% महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने जा रही है, इसकी घोषणा 1 नवंबर 2025 को राज्य स्थापना दिवस पर हो सकती है, बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा, इसके अलावा नवंबर पेड टू दिसम्बर वेतन में इसे शामिल किया जाएगा, सरकार के इस फैसले से हर महीने 125 करोड़ रुपए और एरियर सहित कुल 600 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा, एरियर दिसम्बर से मार्च तक चार किस्तों में देने की संभावना जताई जा रही है.
वर्तमान में 55% महंगाई भत्ता
राज्य में अभी सरकारी कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है, इसके पहले यह 52% था, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 27 मई को 3% डीए बढ़ोतरी की घोषणा की थी, यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू की गई थी और इसका भुगतान जून से शुरू किया गया, इसके अलावा बढ़े हुए डीए का जो एरियर बकाया था, उसे पांच किस्तों में कर्मचारियों को दिया गया था.
यह भी पढ़ें : MP News: शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियां शुरू, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










