MP News: इंदौर गौशाला में 20 गायों की मौत से मचा हड़कंप
MP News: इंदौर के रेशम केंद्र स्थित गौशाला में करीब 20 गायों की मौत से हड़कंप मच गया है। कांग्रेस ने भूख और लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को ईमेल कर जांच, कार्रवाई और व्यवस्था सुधार की मांग की है।
गौशाला में गायों की मौत से मचा विवाद
मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गोवंश संरक्षण को लेकर एक बार फिर बड़ा विवाद सामने आया है। रेशम केंद्र क्षेत्र की एक गौशाला में करीब 20 गायों की मौत हो गई। इस घटना के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और कांग्रेस ने इसे गंभीर प्रशासनिक लापरवाही करार दिया है।

कांग्रेस ने लगाए भूख और लापरवाही के आरोप
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि गौशाला में गायों को समय पर चारा और पानी नहीं दिया गया, जिसके कारण उनकी मौत हुई। कांग्रेस ने दावा किया कि यह घटना सरकार की गोवंश संरक्षण नीति की विफलता को उजागर करती है। नेताओं का कहना है कि सिर्फ गोवंश प्रेम की बातें की जा रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरीत है।
मृत गायों का वीडियो किया जारी
कांग्रेस ने गौशाला के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है। वीडियो में कई गायों के शव जमीन पर पड़े नजर आ रहे हैं और उनकी स्थिति बेहद दयनीय बताई जा रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों में नाराजगी बढ़ गई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है।
मुख्यमंत्री को ईमेल कर जांच की मांग
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सीधे ईमेल भेजकर इस पूरे मामले की तत्काल जांच कराने, दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करने तथा गौशाला की व्यवस्थाओं में सुधार करने की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि इस तरह की घटनाएं गोवंश संरक्षण के दावों पर सवाल खड़े करती हैं।
यह भी पढ़े: MP News: CM मोहन ने दी बड़ी सौगात , प्रदेश में चार चरणों में चलेगा संकल्प से समाधान अभियान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










