MP News: MP में मतदाता सूची में देरी पर कलेक्टर्स पर सख्ती
MP News: मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) में कई जिले कमजोर पाए गए। इलेक्शन कमीशन ने शहडोल समेत कई जिलों के कलेक्टरों से तेज प्रगति की चेतावनी दी। हर दिन 10% से ज्यादा डिजिटलाइजेशन का लक्ष्य तय किया गया। लापरवाही पर भोपाल के एक BLO को निलंबित किया गया।
कई जिले SIR मूल्यांकन में फेल
मध्यप्रदेश में मतदाता सूची के SIR की प्रगति कई जिलों में बेहद कमजोर पाई गई है। इलेक्शन कमीशन ने शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, भोपाल, इंदौर, गुना और भिंड जिलों के कलेक्टर्स के काम पर नाराजगी जताई है। शहडोल का प्रदर्शन इनमें सबसे खराब माना गया है।
रोजाना 10% से अधिक डिजिटलीकरण का लक्ष्य
आयोग ने सभी कलेक्टर्स को साफ निर्देश दिए हैं कि हर दिन कम से कम 10% से अधिक गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा किया जाए। आयोग ने कहा है कि वह प्रतिदिन जिलों की प्रगति की मॉनिटरिंग कर रहा है। साथ ही कलेक्टर्स को मैदानी स्तर पर जाकर SIR काम की स्थिति खुद देखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रगति धीमी रहने पर आयोग ने असंतोष जताया है।
लापरवाही पर BLO निलंबित
भोपाल में SIR कार्य में लापरवाही के मामले में कार्रवाई भी की गई है। बीएलओ अनंत लाल मिश्रा को डिजिटलाइजेशन कार्य बीएलओ ऐप पर समय पर अपडेट न करने पर निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर ने साफ किया है कि SIR कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़े:Mauganj News: मऊगंज में तालाब से मिला सिर हत्या की आशंका गहराई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










