MP News : प्रधान आरक्षक की मौत पर मचा हड़कंप,जांच के आदेश

MP News : प्रधान आरक्षक की मौत पर मचा हड़कंप,जांच के आदेश

MP News : प्रधान आरक्षक की मौत पर मचा हड़कंप,जांच के आदेश

MP News : एमपी के सतना जिले में प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग की गोली लगने से मौत के मामले में इलाज को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. परिजनों ने रीवा के निजी अस्पताल पर लापरवाही और गुमराह करने का आरोप लगाया है. एमपी के स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं.

जानिए पूरा मामला

एमपी के सतना में गोली लगने से घायल हुए प्रधान आरक्षक प्रिंस गर्ग की मौत का मामला को लेकर बड़ी ख़बर सामने आई है. जिसमें परिजनों द्वारा रीवा के निजी अस्पताल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए गए हैं, वहीं निजी अस्पताल ने जवाबी हमला करते हुए सरकारी मेडिकल कॉलेज पर संसाधनों की कमी का हवाला दिया है.

निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

मृतक प्रिंस गर्ग के परिजनों ने रीवा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर निजी अस्पताल मिनिर्वा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का आरोप है कि अस्पताल द्वारा इलाज के नाम पर लाखों रुपये वसूल किए गए है . परिजनों को गुमराह किया गया कि प्रिंस पूरी तरह ठीक हो जाएगा और गोली निकालने का दावा भी किया गया था.

संजय गांधी अस्पताल ने दिया जवाब

रीवा संभाग के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल संजय गांधी मेडिकल कॉलेज ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. अस्पताल के सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि प्रिंस गर्ग को 29 अप्रैल की रात 3 बजे अस्पताल में भर्ती किया गया था और सुबह 10:30 बजे परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए. मरीज को समय पर इलाज दिया गया और स्थिर कर दिया गया था

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि संजय गांधी अस्पताल में रीजन की एकमात्र सीटी स्कैन मशीन है, जहां निजी अस्पतालों के मरीज भी जांच के लिए भेजे जाते हैं. ऐसे में संसाधनों की कमी का आरोप निराधार है.

स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

सरकारी और निजी अस्पतालों के बीच चल रहे इस विवाद को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है. संजय गांधी अस्पताल प्रशासन ने निजी अस्पताल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.

यह भी पढ़े :MP News : शिवराज सिंह चौहान ने नेहरु सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment