MP News : मध्य प्रदेश के भोपाल में बनेगी प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी
MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित होने जा रही है, जहां छात्र देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन एडमिशन लेकर वर्चुअल क्लासेस में शामिल हो सकेंगे। यह प्रदेश में डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है।
एमपी को मिलेगी पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी
मध्यप्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली अब एक नए युग में प्रवेश करने जा रही है। राजधानी भोपाल में राज्य की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है, जो न सिर्फ तकनीक आधारित होगी बल्कि छात्रों को घर बैठे पढ़ाई और डिग्री हासिल करने की पूरी आज़ादी देगी।
जानकारी के अनुसार, इस यूनिवर्सिटी की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि छात्र देश के किसी भी कोने से ऑनलाइन एडमिशन ले सकेंगे और वर्चुअल क्लास अटेंड कर पाएंगे। पारंपरिक कॉलेज की तरह यूनिवर्सिटी आना जरूरी नहीं होगा। कोर्स को तय समय में ही नहीं, छात्र अपनी गति से जल्दी या देर से भी पूरा कर सकेंगे।
आरजीपीवी परिसर में बनेगी यूनिवर्सिटी
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि इस डिजिटल यूनिवर्सिटी के निर्माण पर करीब ₹100 करोड़ खर्च होंगे और इसे राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) परिसर में स्थापित किया जाएगा। आरजीपीवी के कुलगुरु प्रो. राजीव त्रिपाठी ने कहा कि यूनिवर्सिटी एक्ट का ड्राफ्ट तैयार कर शासन को भेजा जा चुका है। पहले इसे श्यामला हिल्स में बनाना प्रस्तावित था, लेकिन अब आरजीपीवी में ही इसे आकार दिया जाएगा।
शिक्षा में डिजिटल क्रांति की ओर कदम
यह डिजिटल यूनिवर्सिटी प्रदेश के छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने का एक क्रांतिकारी प्रयास है। ऑनलाइन और ओपन डिस्टेंस लर्निंग के ज़रिए यह संस्था शिक्षा, तकनीक और रोजगार को एक मंच पर लाने का काम करेगी।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश बनेगा निवेश और रोजगार का नया केंद्र

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |