MP News: इंदौर में दर्दनाक हादसा, पूर्व गृहमंत्री की बेटी सहित तीन युवाओं की मौत
MP News: इंदौर के रालामंडल बायपास पर हुए भीषण सड़क हादसे में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मानसिमरन संधू की मौत हो गई। हादसे में एक युवती गंभीर घायल है।
रालामंडल बायपास पर भीषण सड़क हादसा
इंदौर शहर के रालामंडल बायपास पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रालामंडल से विजय नगर की ओर जाते समय तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में तीन युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।

जन्मदिन की पार्टी से लौटते समय हुआ हादसा
मृतकों में पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन की बेटी प्रेरणा बच्चन, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आनंद कासलीवाल के बेटे प्रखर कासलीवाल और मानसिमरन संधू शामिल हैं। बताया गया है कि प्रखर कासलीवाल का एक दिन पहले जन्मदिन था। जन्मदिन की पार्टी कनाडिया बायपास स्थित कोको फार्म पर आयोजित की गई थी। पार्टी के बाद सभी दोस्त लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
अस्पताल में जुटे कांग्रेस कार्यकर्ता
हादसे की सूचना मिलते ही सभी घायलों और मृतकों को एमवाय अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल युवती अनुष्का का इलाज जारी है। पूर्व गृह मंत्री की बेटी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता एमवाय अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना और मैहर में ई-हाजिरी फेल, शिक्षकों ने बाउंड्री पर चड़कर खोजा नेटवर्क
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










