Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बवाल, परिजनों ने लगाया गलत ऑपरेशन का आरोप
Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शुक्रवार देर रात एक गर्भवती महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जोरदार हंगामा कर दिया, परिजनों का आरोप है कि, डॉक्टरों की लापरवाही से महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो चुकी है, जबकि अस्पताल केवल दिखाने के लिए उसे वेंटिलेटर पर रखे हुए है.
अस्पताल प्रबंधन का दावा
अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, मरीज अभी जीवित है और वेंटिलेटर पर है, अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि, महिला को PPH (Postpartum Hemorrhage) नामक गंभीर स्थिति है, जिसमें अत्यधिक ब्लड लॉस होता है, डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार में जुटी है और खून की आवश्यकता उपचार प्रक्रिया का हिस्सा है.
परिजनों का आरोप
परिजनों के अनुसार, गर्भवती सविता साहू को गलत तरीके से ऑपरेट किया गया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई, उनका कहना है कि, बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी थी और महिला की भी मौत हो गई है, इसके बावजूद डॉक्टर लगातार कई यूनिट खून की मांग कर रहे हैं और केवल औपचारिकता के लिए वेंटिलेटर पर रखा है.
अस्पताल परिसर में हंगामा
अस्पताल परिसर में लगभग एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा, थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि, परिजनों को शांति बनाए रखने की समझाइश दी गई, क्योंकि अस्पताल में अन्य मरीजों को भी इससे परेशानी हो रही थी, पुलिस और प्रबंधन दोनों ने कहा कि, डॉक्टर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं और मरीज के इलाज में पूरी तरह जुटे हैं.
मामला अभी जांच के दायरे में
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि, महिला की स्थिति गंभीर है और लगातार निगरानी में रखी गई है, वहीं परिजन अब भी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं, पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है.
यह भी पढ़ें : MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव की बड़ी घोषणा,‘लखपति किसान’ सम्मान की शुरुआत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










