MP News : मध्य प्रदेश में वॉटरफॉल बने आकर्षण का केंद्र
MP News : मध्य प्रदेश के रीवा शहर में मानसून आते ही पर्यटको की संख्या में हर साल बढ़ोतरी देखी जाती है. मानसून में यहाँ के झरने , हरियाली और तापमान में सही ठंडक प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं. कई खूबसूरत जलप्रपात जैसे पुरवा , चचाई और क्योटी मानसून के दौरान विशेष रूप से आकर्षक होते हैं.
रीवा के झरनों की विशेषताएं
रीवा के झरने मानसून में और भी खूबसूरत हो जाते हैं वहीँ बारिश के मौसम में झरनो में अधिक पानी होने से वे और भी प्रभावशाली दिखते हैं जिससे आए दिन भारी तादात में सैलानी फेमस झरनों को करीब से देखने पहुँचते हैं.
पुरवा जलप्रपात
यह 200 फीट (लगभग 67 मीटर) ऊंचा है और बारिश के मौसम में पानी की तेज धारा के साथ एक शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है. यह टोंस नदी पर है और रीवा पठार से नीचे गिरता है.
चचाई जलप्रपात
130 मीटर (लगभग 427 फीट) की ऊंचाई से गिरने वाला यह झरना, मध्य प्रदेश का दूसरा सबसे ऊंचा झरना है. यह बिहड़ नदी पर है, जो तमसा नदी की एक सहायक नदी है.
क्योटी जलप्रपात
यह झरना 322 फीट (लगभग 98 मीटर) ऊंचा है और मानसून में अपनी पूरी महिमा के साथ दिखाई देता है.
बहुती जलप्रपात
मध्य प्रदेश का सबसे ऊंचा झरना है. यह सेलर नदी पर है जो मौहगंज की घाटी के किनारे से निकलकर बिहड़ नदी में मिलती है.इसकी ऊंचाई 198 मीटर (650 फीट) है.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में 1 जुलाई से लागू हुए नए नियम,जानिए क्या-क्या बदला

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |