MP News : एमपी के लाखों युवाओं के लिए खुलेंगे नौकरी के द्वार
MP News : मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश में प्रमोशन के बाद नई नौकरियों का रास्ता खुलने जा रहा है। राज्य में 8 साल बाद करीब 4 – 4 लाख अधिकारी कर्मचारी प्रमोट होंगे। पदोन्नति के बाद निचले पद खाली हो जाएंगे। सरकार चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्तियां करेगी।
रिक्त पदों की रिपोर्ट की गई तैयार
मध्य प्रदेश में लंबे समय से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। नई भर्तियां नहीं होने के कारण विभागों में सभी स्तर पर पद रिक्त हो गए। इससे काम पर पड़ रहे असर को देखते हुए संविदा पर नियुक्तियां की गईं और आउटसोर्स से कर्मचारियों की व्यवस्था करने का रास्ता अपनाया गया। राज्य में 8 साल बाद करीब 4 – 4 लाख अधिकारी कर्मचारी प्रमोट होंगे। पदोन्नति के बाद निचले पद खाली हो जाएंगे।
जानकारी के अनुसार प्रमोशन में आरक्षण का मामला कोर्ट में लंबित होने से 8 साल में किसी भी अधिकारी-कर्मचारियों का प्रमोशन नहीं हुए है। बिना प्रमोशन के ही करीब डेढ़ लाख अधिकारी-कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं। सरकार चतुर्थ और तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्तियां करेगी।
प्रमोशन के बाद होगा ऑडिट
जानकारी के अनुसार अगले 3 साल में 2 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां हो सकती हैं। सरकार का 2025 में एक लाख पद भरने का टारगेट है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 8 साल से अटके प्रमोशन की घोषणा पहले ही कर दी हैं। इसके तहत अधिकारी-कर्मचारियों को सशर्त प्रमोशन दिया जाएगा।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन ?

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |