MP News: महिला एवं बाल विकास विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश, पीएम मातृ वंदना में एमपी नंबर-1
MP News: महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया ने विभाग के दो वर्षों के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा कि, बीते दो साल महिला सशक्तिकरण की दिशा में बेहद अहम रहे हैं, विभाग द्वारा बाल संरक्षण, पोषण और महिलाओं के समग्र विकास को प्राथमिकता दी गई है.
![]()
लाडली लक्ष्मी योजना बना राष्ट्रीय उदाहरण
मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि, मध्यप्रदेश की लाडली लक्ष्मी योजना के मॉडल को अब अन्य राज्यों ने भी अपनाया है, जून 2023 से योजना की किस्तें नियमित रूप से जारी की जा रही हैं, वर्तमान में 1 करोड़ 26 लाख से अधिक महिलाएं इस योजना से लाभान्वित हो रही हैं.
महिलाओं के उत्थान पर जोर
मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक मजबूती दी जा रही है, साथ ही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 60 हजार से अधिक बालिकाओं को विशेष लाभ दिया गया है, ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में महिलाओं के उत्थान पर जोर दिया जा रहा है.

हॉस्टल के लिए 284 करोड़ की योजना
महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में 284 करोड़ रुपये की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है, इससे कामकाजी महिलाओं को सुरक्षित और सुविधाजनक आवास मिलेगा, उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर है, इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को पहली डिलीवरी पर 5 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है, अब तक 10 लाख से अधिक माताएं इस योजना से लाभान्वित हो चुकी हैं.
वन-स्टॉप सुविधाओं की तैयारी
महिलाओं को एक ही स्थान पर कानूनी सहायता सहित सभी विभागीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार बड़ी योजना पर काम कर रही है, इससे महिलाओं को अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि, बाल विवाह की रोकथाम के लिए जन जागरूकता के साथ-साथ विशेष टीमों का गठन कर सख्त कार्रवाई की जा रही है, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में मध्यप्रदेश की स्थिति में सुधार दर्ज किया गया है, नारी सशक्तिकरण मिशन के माध्यम से महिलाओं को विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि उन्हें रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ा जा सके.
यह भी पढ़ें : Satna News: मुख्यमंत्री मोहन यादव आज सतना में, विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









