MP News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एमपी में कार्यशाला, केंद्रीय मंत्री ने बताईं चुनौतियाँ

MP News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एमपी में कार्यशाला, केंद्रीय मंत्री ने बताईं चुनौतियाँ

MP News: राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर एमपी में कार्यशाला, केंद्रीय मंत्री ने बताईं चुनौतियाँ

MP News: मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई, कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में हुई इस कार्यशाला में NEP-2020 के क्रियान्वयन, उससे जुड़ी चुनौतियों और संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई, कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे.

दोबारा परीक्षा का अवसर देने में MP दूसरा राज्य

स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप नई शिक्षा नीति तैयार की गई है, राज्य में लेट होने वाले छात्रों को एडिशन देकर पढ़ाई का मौका दिया जा रहा है, टॉपर छात्रों को लैपटॉप वितरित किए जा रहे हैं, स्कूल जाने के लिए साइकिल उपलब्ध कराई गई है और मध्यप्रदेश दूसरा राज्य है, जो छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का अवसर दे रहा है, इसके अलावा निजी स्कूलों के बच्चों को मात्र 450 रुपये में कोर्स उपलब्ध कराया जा रहा है.

कॉलेजों में 13 भाषाएं शामिल : उच्च शिक्षा मंत्री

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि NEP के तहत राज्य में बड़े पैमाने पर प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाए गए, अब तक 56 राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरे किए जा चुके हैं, भाषा जोड़ने का कार्य देश को एकजुट करता है, इसलिए कॉलेजों में 13 भाषाओं को शामिल किया गया है.

केन्द्रीय शिक्षा मंत्री ने बताई चुनौतियां

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मध्यप्रदेश को युवा राज्य बताया और कहा कि, यहाँ 1 करोड़ 35 लाख विद्यार्थी हैं, संबोधन में उन्होंने प्रमुख चुनौतियाँ जैसे कि, प्रदेश के 40% बच्चे अभी भी पीछे, कक्षा में बहुत कम बच्चे उत्तर देते हैं, इसलिए बच्चों की डर और झिझक दूर करनी होगी, AI एक महत्वपूर्ण टूल बन रहा है, MP को इस दिशा में तेजी से काम करना होगा, लेकिन 8 लाख शिक्षकों को AI से जोड़ना एक बड़ी चुनौती है, इसके अलावा पहली कक्षा में प्रवेश करने वाला बच्चा 12वीं तक पढ़े, इसे जन-आंदोलन बनाना होगा, उन्होंने कहा कि, शिक्षा मजबूत होगी तो राष्ट्र मजबूत होगा.

केन्द्रीय मंत्री ने दिए सुझाव

धर्मेंद्र प्रधान ने सुझाव दिया कि, कार्यक्रमों में दिए जाने वाले महंगे गुलदस्तों की जगह
फलों की टोकरी दी जाए, इससे उन लाखों बच्चों को न्यूट्रीशन मिलेगा, जिन्होंने कभी कई फल देखे भी नहीं होंगे, उन्होंने कहा कि, पर्याप्त पोषण मिले तो देश का हर बच्चा अब्दुल कलाम बन सकता है.

शिक्षा में नया अध्याय लिख रहा प्रदेश : CM मोहन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, राज्य में स्कूल और उच्च शिक्षा दोनों स्तरों पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं, 370 संदीपनी विद्यालय विश्वस्तरीय मॉडल के रूप में तैयार किए गए हैं, बीएससी एग्रीकल्चर सहित कई नए कोर्स शुरू किए गए हैं, एक ही विश्वविद्यालय में सभी विषयों की पढ़ाई उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि, प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम और नया अध्याय लिख रहा है.

यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा के गांधी स्मारक अस्पताल में महिलाओं के बीच मारपीट, प्रशासन ने की जांच शुरू

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें