MP News: भोपाल में दर्दनाक घटना, व्हाट्सएप स्टेटस के बाद डैम में कूदा युवक
MP News: भोपाल के भदभदा डैम में 30 वर्षीय युवक हेमंत राय ने कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड से पहले व्हाट्सएप स्टेटस डाला था। पुलिस ने शव बरामद कर पीएम कराया है और मामले की जांच जारी है।
भदभदा डैम में कूदकर युवक ने दी जान
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार रात एक युवक ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। युवक दोपहिया वाहन से भदभदा डैम पहुंचा और वहां से छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कुछ समय बाद युवक का शव डैम से बरामद कर लिया गया।
व्हाट्सएप स्टेटस से हुआ खुलासा
मामला कमला नगर थाना क्षेत्र का है। मृतक की पहचान 30 वर्षीय हेमंत राय के रूप में हुई है। आत्महत्या से पहले हेमंत ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर सुसाइड करने की जानकारी साझा की थी। स्टेटस देखने के बाद परिजन और जानने वाले तुरंत भदभदा डैम पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मौके से युवक का दोपहिया वाहन जब्त कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: MP News: MP में नाबालिग की हत्या, रंजिश के चलते आठ- दस युवकों ने पीटा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










