MP News: सिंगरौली में ट्रेन से युवक की मौत, रेलवे क्रॉसिंग की कमी बनी जानलेवा

MP News: सिंगरौली में ट्रेन से युवक की मौत, रेलवे क्रॉसिंग की कमी बनी जानलेवा

MP News: सिंगरौली में ट्रेन से युवक की मौत, रेलवे क्रॉसिंग की कमी बनी जानलेवा

MP News: सिंगरौली के चारगोड़ा गांव में NTPC बिजपुर रेल लाइन पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग की मांग को लेकर घंटों हंगामा किया, जिससे कोयला ट्रेनों का परिचालन ठप रहा। पुलिस और प्रशासन ने जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

 ट्रेन हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। देर रात चारगोड़ा गांव के पास NTPC बिजपुर रेल लाइन पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसा इतना भीषण था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

सिंगरौली NTPC रेल लाइन पर युवक की ट्रेन से कटकर मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा, क्रॉसिंग की मांग  

रेलवे क्रॉसिंग न होने से भड़का आक्रोश

हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि चारगोड़ा गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग नहीं होने के कारण लोग जान जोखिम में डालकर ट्रैक पार करने को मजबूर हैं। इसी वजह से आए दिन हादसे होते हैं। ग्रामीणों के प्रदर्शन के चलते कई घंटों तक निजी कोयला ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह प्रभावित रहा।

पुलिस-प्रशासन पहुची मौके पर

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित करने में जुट गई। फिलहाल मृतक की पहचान की जा रही है। प्रशासन ने मामले की गहन जांच का भरोसा दिलाया है और ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि रेलवे क्रॉसिंग और सुरक्षा इंतजामों को लेकर जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।

यह भी पढ़े: MP News: भोपाल में चाइनीज मांझे पर सख्ती, उल्लंघन  करने पर सख्त कार्रवाई के आदेश

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें