MPNEWS : कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, सांड से कर दी संतों और महामंडलेश्वरों की तुलना !
MPNEWS : मध्य प्रदेश के सतना जिले में कांग्रेस विधायक डॉ.राजेंद्र कुमार सिंह के बयान से विवाद खड़ा हो गया है। मैहर के अमरपाटन से कांग्रेस विधायक ने साधु-संतों और महामंडलेश्वरों की तुलना सांड से कर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने साधु-संतों को अपने प्रचार के लिए छोड़ दिया है और वे ‘दूसरों के खेत चर रहे हैं’।
हिंदुत्व प्रचार के लिए संतों का इस्तेमाल
सतना में जिला स्तरीय कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में अमरपाटन से कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए कहा, “भाजपा ने साधु-संत, संन्यासी, बाबा बैरागी और महामंडलेश्वरों को जनता के बीच भेज दिया कि जाओ, हिंदुत्व की बात करो, भाजपा का प्रचार करो। लेकिन ये सांड दूसरों के खेत चर रहे हैं। इससे भारत की पहचान, धर्मनिरपेक्षता और संवैधानिक संस्थाओं को क्षति पहुँच रही हैं।” जानकारी के अनुसार राजेंद्र सिंह जब ये बात कह रहे थे, तब मंच पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी समेत कई सीनियर नेता भी मंच पर उपस्थित थे।
प्याज के छिलके निकालने से कुछ नहीं होता : जीतू पटवारी
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कार्यक्रम में कार्यकर्त्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पीछे की बातें भूलो। प्याज के छिलके निकालने से कुछ नहीं होगा। अब संगठन में परिवर्तन करने की जरूरत है। ईमानदार और हक वाले को पद देना है। अभी कोई चुनाव नहीं है, यह संगठन की बात है। उन्होंने संगठन में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा कि तीन साल से जमे ब्लॉक अध्यक्षों को बदला जाएगा और अच्छा काम करने वालों को ऊपर लाया जाएगा। आज एक साथ मिलकर चलने की जरूरत है।
बीजेपी अब चुनाव माफिया है
जीतू पटवारी ने परिवर्तन की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा आज सब अपने लोगों के लिए नारे लगा रहे हैं, लेकिन सैकड़ों साल पहले की कब्र खोदी जा रही है। भाजपा की तरह सोने की ईंटें निकल रही हैं। मोहन यादव को माफियाओं ने पूरी तरह से जकड़ लिया है। भारतीय जनता पार्टी वर्तमान में चुनाव माफिया बन गई है।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
Post Views: 74