MpNews : मध्यप्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, 24 जिलों में स्कूल बंद, कई ट्रेनों पर असर

MpNews: मध्यप्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, 24 जिलों में स्कूल बंद, कई ट्रेनों पर असर

MpNews : मध्यप्रदेश में घना कोहरा और शीतलहर का कहर, 24 जिलों में स्कूल बंद, कई ट्रेनों पर असर

MpNews : मध्यप्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। राजधानी भोपाल, खजुराहो सहित कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। हालात ऐसे हैं कि कई जगहों पर 20 मीटर दूर तक देखना भी मुश्किल हो रहा है। सोमवार को पूरे प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला।

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है। मंगलवार सुबह भी 30 से अधिक जिलों में कोहरे का असर दर्ज किया गया।

ठंड के कारण स्कूलों में अवकाश, समय में बदलाव भी

भीषण ठंड और कोहरे को देखते हुए राज्य के 24 जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। वहीं 6 जिलों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। हालांकि 25 जिलों में अब तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है, जिससे वहां के विद्यार्थियों को ठंड में स्कूल जाना पड़ सकता है।

रेल यातायात भी प्रभावित

घने कोहरे का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। श्रीधाम एक्सप्रेस इटारसी करीब 13 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची, जबकि अगरतला–रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन लगभग 13 घंटे 50 मिनट लेट रही। इसके अलावा मालवा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस और शताब्दी जैसी कई ट्रेनें 3 घंटे तक की देरी से संचालित हो रही हैं।

सर्दी की वजह से उत्तर भारत से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, जानें आपके रूट  की ट्रेन तो नहीं हुई कैंसिल - Indian Railways Train Cancelled Due To Winter  Cold North-india Route

प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट

प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड स्तर तक गिर गया है। शहडोल के कल्याणपुर में पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया में 4.4 डिग्री, राजगढ़ और खजुराहो में 5.4 डिग्री, मुरैना और मलाजखंड में 5.5 डिग्री, उमरिया में 5.7 डिग्री तथा मंडला और पचमढ़ी में 5.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री, ग्वालियर में 6.4 डिग्री, इंदौर में 8.6 डिग्री, उज्जैन में 9.5 डिग्री और जबलपुर में 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इन जिलों में स्कूलों में अवकाश

इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, शाजापुर, विदिशा, ग्वालियर, अशोकनगर, रायसेन, आगर मालवा, भिंड, टीकमगढ़, हरदा, नीमच, रतलाम, राजगढ़, मंडला, जबलपुर, दमोह, डिंडौरी, नर्मदापुरम, झाबुआ, छतरपुर, सीधी और बैतूल जिलों में नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में एक से तीन दिन तक का अवकाश घोषित किया गया है। कई जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रखे गए हैं।

इन जिलों में बदली गई स्कूल टाइमिंग

भोपाल, धार, सीहोर, अनूपपुर, बड़वानी और मुरैना जिलों में स्कूलों की समय-सारणी में बदलाव किया गया है। अधिकांश स्थानों पर कक्षाएं सुबह 9:30 या 10 बजे के बाद शुरू की जा रही हैं।

मौसम विभाग की अपील

मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने, अनावश्यक यात्रा से बचने और बच्चों व बुजुर्गों को ठंड से सुरक्षित रखने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें Vindhya News : तेज रफ़्तार बस ने मासूम को कुचला, मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें