राष्ट्रीय लोक अदालत : रीवा लोक अदालत में इतने प्रकरणों का हुआ निराकरण
राष्ट्रीय लोक अदालत : जिला न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान आपसी समझौते के तहत 1,410 प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया तथा इसमें 12 करोड़ 31 लाख 73 हजार 191 रुपये का अवार्ड पारित हुआ।
राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन में इस लोक अदालत का शुभारम्भ प्रधान जिला न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीवा सुबोध कुमार जैन ने न्यायालय परिसर में किया।
देखें वीडियो : रीवा लोक अदालत में आपसी समझौते से इतने प्रकरणों का हुआ निराकरण,इतने करोड़ का अवार्ड हुआ पारित ||
राष्ट्रीय लोक अदालत : इस दौरान सभी खण्डपीठों के न्यायाधीश, जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी तथा अधिवक्ता उपस्थित रहे। लोक अदालत को लेकर न्यायालय परिसर में जहां विद्युत विभाग से संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए पंडाल लगाए गए थे, वहीं करीब आधा दर्जन बैंकों के भी पंडाल लगे थे। इनमे आपसी समझौते के तहत प्रकरणों का भी निराकरण किया गया।
यह भी पढ़ें : Rewa Latest News : रीवा के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल का निधन
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |