MP News: SIR में शिक्षकों की ड्यूटी पर सवाल, विपक्ष ने सरकार को घेरा
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR में शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर सवाल उठाए हैं, नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि, बोर्ड परीक्षा के पहले शिक्षकों की ड्यूटी लगाना हजारों बच्चों के भविष्य के खिलवाड़ है.
एमपी में विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, चुनाव आयोग के निर्देश पर एमपी में भी वोटर लिस्ट का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) शुरू हो गया है , 4 नवम्बर से 65 हजार बूथ लेवल ऑफिसर घर-घर जाकर वोटर्स की जानकरी एकत्रित कर रहे हैं, यह पूरी प्रक्रिया 4 दिसम्बर तक चलेगी और 7 फरवरी 2026 को यह खत्म होगी, जिन 65 हजार बीएलओ को इसमें तैनात किया गया है, उनमें से 15 हजार शिक्षक भी हैं.
उमंग सिघर ने सरकार पर उठाए सवाल
उमंग सिंघार ने कहा कि, प्रदेश में 6 हजार से ज्यादा स्कूल हैं, जो केवल एक या दो शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं, उनमें से अगर 50% स्कूलों के शिक्षक की भी ड्यूटी SIR में लगा दी गई, तो वहां की पढ़ाई ठप हो जाएगी, इसके अलावा SIR में 12 वीं क्लास को गणित और साइंस पढ़ाने वाले शिक्षकों की भी ड्यूटी लगा दी गई है, जो नियम के मुताबिक नहीं है, बोर्ड परीक्षा के तीन माह पहले शिक्षकों की ड्यूटी SIR में लगाना हजारों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करना है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा से दिल्ली के लिए उड़ान सेवा जल्द शुरू, CM डॉ. मोहन करेंगें शुभारंभ
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










