MP News : एमपी में टेक्सटाइल सेक्टर का हब बनाने की तैयारी
MP News : मध्य प्रदेश में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश तेजी से बढ़ा रहा.इस निवेश को एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आने वाली 27 मई को लुधियाना में चर्चा करेगे.एमपी की राजधानी भोपाल में रेडीमेड गारमेंट पार्क बनाया जाएगा.
टेक्सटाइल सेक्टर का हब बनाने की तैयारी
एमपी जल्द ही टेक्सटाइल सेक्टर का हब बनने की दौड़ में आगे आने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं. अब एमपी सरकार द्वारा टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश बढ़ाने की कोशिशे की जा रही है.
जानकारी के अनुसार एमपी की राजधानी भोपाल में रेडीमेड गारमेंट पार्क बनाया जाएगा, जबकि आर्थिक राजधानी इंदौर में प्लग एन प्ले गारमेंट कॉम्पलेक्स तैयार किया जायेगा. इसी को निवेश को लेकर एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आने वाली 27 मई को लुधियाना में चर्चा करेगे.
एमपीआईडीसी ने बनाया कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव
एमपीआईडीसी द्वारा एमपी के भोपाल के कोलार रोड के सतगढ़ी में 61 हेक्टेयर में कॉम्पलेक्स का प्रस्ताव बनाया गया है. पार्क से मेन रोड तक 4 लेन एप्रोच रोड 20 करोड़ की लागत से बनेगी. नेशनल हाईवे 46 और एयरपोर्ट की नजदीकी के चलते निवेशकों की रुचि बढ़ी है.
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में मेट्रोपॉलिटन रीजन की तैयारी शुरू

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |