MP News:MP में बढ़ेगी बुजुर्गों की पेंशन,600 से बढाकर 1500 रुपए करने की तैयारी
MP News:मध्यप्रदेश में 55 लाख बुजुर्ग फिलहाल 600 रुपए मासिक पेंशन पर निर्भर हैं। सरकार इसे बढ़ाकर 1000 से 1500 रुपए करने पर विचार कर रही है। प्रस्ताव मंजूर होने पर हर माह 496 करोड़ का अतिरिक्त भार आएगा, लेकिन लाखों बुजुर्गों व विधवा महिलाओं को राहत मिलेगी।
जानकारी के मुताबिक
मध्यप्रदेश के 76 लाख बुजुर्गों में से करीब 55 लाख से ज्यादा पात्र बुजुर्ग अपनी आजीविका चलाने के लिए सरकार की 600 रुपए मासिक पेंशन पर निर्भर हैं। बढ़ती महंगाई के कारण यह राशि नाकाफी मानी जा रही है। अब सरकार इसे बढ़ाकर 1000 से 1500 रुपए प्रतिमाह करने की तैयारी में है।
मुख्यमंत्री की पहल
कई सालों से लंबित यह प्रस्ताव अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर आगे बढ़ा है। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने 1500 रुपए तक पेंशन देने का सुझाव भेजा है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक, पात्र बुजुर्गों को 1000 से 1300 रुपए मासिक पेंशन पर सहमति बन सकती है।
496 करोड़ का बढ़ेगा मासिक बोझ
वर्तमान में सरकार हर माह 331 करोड़ रुपए पेंशन पर खर्च करती है। राशि बढ़ने पर यह खर्च 827 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा। यानी सरकार को हर महीने 496 करोड़ रुपए अतिरिक्त देना होगा। लाड़ली बहना योजना की पात्र महिलाएं 60 साल की उम्र तक ही लाभ ले पाती हैं। इसके बाद वे सूची से बाहर हो जाती हैं। पेंशन राशि बढ़ने पर ऐसी महिलाओं को भी पहले से अधिक लाभ मिलेगा।
बुजुर्गों की बढ़ती आबादी
स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार से प्रदेश की औसत आयु बढ़ी है, जिसके चलते बुजुर्गों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। ग्रामीण इलाकों में अधिकतर बुजुर्ग सेवानिवृत्ति के बाद आय स्रोत न होने से केवल पेंशन पर ही निर्भर रहते हैं।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |