Rewa Accident News : रीवा में फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक
Rewa Accident News : सोमवार सुबह शहर के सिरमौर चौराहा स्थित फ्लाइओवर पर सड़क हादसा हो गया। बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। कार की टक्कर के बाद युवक ओवरब्रिज से उछलकर नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है। मौके पर पहुंची अमहिया थाना पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल भिजवाया है।
पुलिस के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक सवार रिश्ते से सगे भाई हैं एवं करहिया स्थित सब्जी मंडी में सब्जी का व्यापार करते हैं। मृतक [अमृतलाल जायसवाल (28)] और घायल [प्रदीप जायसवाल (25)] दोनों शहर के बेलौहा मोहल्ले में रहते हैं। दोनों भाई मूल रूप से नईगढ़ी के रहने वाले हैं। फिलहाल मृतक को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है एवं घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
देखें वीडियो : रीवा में हुआ भीषण सड़क हादसा,फ्लाईओवर से नीचे गिरा युवक,एक भाई की मौत, दूसरा घायल
Rewa Accident News : परिजन मुद्रिका प्रसाद जायसवाल का आरोप है की सड़क दुर्घटना कार चालक की लापरवाही की वजह से हुई है। जो अचानक रोड के रॉन्ग साइड से आ गया, जिस वजह से कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। मृतक अमृतलाल जायसवाल की शादी 4 साल पहले हुई थी एवं उनका एक 3 साल का बेटा भी है एवं घायल प्रदीप जायसवाल अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहा है। 20 साल से परिवार सब्जी का व्यापार कर रहा है। दोनों भाई आज सुबह भी काम पर ही जा रहे थे, उसी समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।
इसे भी पढ़े : Rewa News : सांसद जर्नादन मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |