Rewa Collector : रीवा कलेक्टर पर लगे गंभीर आरोप
Rewa Collector : रीवा मप्र में गंगेव जनपद की सेदहा पंचायत में ग्राम रोजगार सहायक दिलीप कुमार गुप्ता और उसके जालसाजी करने वाले पूरे परिवार के ऊपर कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी की कृपा बरकरार है।
आलम यह हैं की रीवा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल को जीआरएस दिलीप कुमार गुप्ता और उसके परिवार के करीब 06 सदस्यों द्वारा आम पंचायत निर्वाचन वर्ष 2022 में फर्जी कूट रचित तरीके से अपने नाम बदलकर क्रमशः सेदहा और कटरा पंचायत से एक साथ मतदान करने पर भी कोई दंडात्मक कार्यवाही नही की गई है।
सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने बताया की अत्यंत गंभीर और निर्वाचन जालसाजी से जुड़े इस मामले में उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल की थी जिसमे गंगेव जनपद के सेदहा ग्राम पंचायत के ग्राम रोजगार सहायक दिलीप कुमार गुप्ता ने पंचायत निर्वाचन वर्ष 2022 में त्यौंथर जनपद की कटरा ग्राम पंचायत में भी अपना नाम संदीप गुप्ता पिता रामसजीवन गुप्ता रखकर मतदान किया।
इसी प्रकार दिलीप कुमार गुप्ता की मां राजकली गुप्ता ने भी अपना नाम सावित्री बताकर दो अलग अलग स्थानों से मतदान किया। जबकि हरेकृष्ण शिवजीत और रामसजीवन गुप्ता के साथ इनके परिवार के अन्य मतदाताओं ने एक ही नाम से दोनो पंचायतों में मतदान किया।
हालांकि यह जानकारी दफन रह जाती लेकिन गनीमत है की सूचना का अधिकार जैसा सशक्त कानून अभी जिंदा है जिसने यह सब जालसाजी के गड़े मुर्दे उखाड़ दिए।
सीईओ जिला पंचायत सोनवड़े की जांच में सच्चाई आई सामने :
गौरतलब है की सूचना के अधिकार से प्राप्त महत्वपूर्ण निर्वाचन जालसाजी से जुड़ी जानकारी के आधार पर सामाजिक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने मामले की शिकायत पंचायत स्तर के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौरभ संजय सोनवड़े के समक्ष की थी जिस पर सीईओ सोनवड़े ने वर्तमान अनुविभागीय एवं दंडाधिकारी मनगवां प्रभा शंकर त्रिपाठी से जांच कराई।
जांच के दौरान समस्त तथ्यों का अवलोकन किया गया और यह प्रमाणित पाया गया की वर्तमान ग्राम रोजगार सहायक एवं पूर्व प्रभारी सचिव ग्राम पंचायत सेदहा जनपद पंचायत गंगेव दिलीप कुमार गुप्ता और उसके परिवार के 6 सदस्यों के द्वारा निर्वाचन जालसाजी करते हुए फर्जी तरीके से कूटरचित ढंग से दो अलग-अलग पंचायत में एक ही निर्वाचन वर्ष 2022 में मतदान का दोषी पाया गया जिसे अत्यंत गंभीर और संवेदनशील अपराध बताया जाकर दंडात्मक कार्रवाई करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा की तरफ प्रस्ताव भेजा गया है।
संभाग आयुक्त गोपाल चंद डांड कलेक्टर रीवा प्रतिभा पाल ने दबाई फाइल :
सामाजिक एवं आरटीआई एक्टिविस्ट शिवानंद द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने मामले की शिकायत ईमेल और लिखित तौर पर जिला कलेक्टर रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल संभाग आयुक्त रीवा गोपाल चंद्र डांड एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित भारत निर्वाचन आयोग एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश पुलिस भोपाल को की है लेकिन अब तक मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया और अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताई है इस प्रकार निर्वाचन में आदतन जालसाजी करने वाले यह अपराधी वर्तमान लोकसभा चुनाव 2024 में भी जालसाजी कर अलग-अलग पंचायत और पोलिंग स्टेशन पर मतदान करते हुए नियम और कानून की धज्जियां उड़ाएंगे। शिवानंद द्विवेदी ने तत्काल संज्ञान लिए जाकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : रीवा में इस पूर्व विधायक को भेजा गया जेल जानिए क्यों ?
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |