Rewa Latest News : 16 साल बाद रीवा पहुंचे है रावतपुरा सरकार, एक साथ हुए 11लाख लक्षार्चन, जानिए पूरी ख़बर…
Rewa Latest News : रीवा में एक अद्भुत आयोजन किया गया जिसमें 11 हज़ार लोगों ने एक साथ 11 लाख अर्चन किया। दरअसल रीवा में लक्ष्मी नारायण यज्ञ एवं वाल्मीकि रामायण कथा का आयोजन किया जा रहा है।
यह आयोजन 25 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक हो रहा है। आयोजन श्री अनंत विभूषित संत रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार की उपस्थिति में हो रहा है। जिसमें रीवा सहित पूरे विंध्य के लोग भारी संख्या में शामिल हो रहे है।
जिसमें मां जगदंबा राजराजेश्वरी का अर्चन किया गया, जो उत्तर भारत में कम देखने को मिलता है ऐसे लक्षर्चन का आयोजन भारत के अन्य भागों में अधिकांश देखा जाता है।
अर्चन के दर्हशन मात्र से हर मनोकामना होगी पूरी…
इस आयोजन में विंध्य सहित पूरे रीवा में उत्साह का माहौल दिख रहा है। अर्चन करा रहे वैदिक पंडितों का कहना है की अर्चन करने से यहां तक की अर्चन के दर्शन मात्र से लोगों के जीवन में प्रभाव आता है।
सुख चाहने वाले को सुख ,धन चाहने वाले को धन, यश चाहने वाले को यश की प्राप्ति होती है ,और इसका आयोजन पूरे विंध्य प्रदेश की सुख समृद्धि के लिए किया गया जा राहा है।
अनंत विभूषित रावतपुरा सरकार ने कहा कि जो व्यक्ति जीवन में अपमान आलोचना का सहन करता है ,वह व्यक्ति बहुत ऊपर तक जाता है।
जिस तरह एक पत्थर मूर्ति बनने के लिए बहुत कुछ सहन करता है तब जाकर वह एक स्वरूप लेता है, साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल समाज में संस्कार की बहुत कमी आ गई है, लेकिन समाज मे संस्कारों की वृद्धि हो मैं यही चाहता हूं।
यह आयोजन इसलिए खास माना जा रहा है क्योंकि रावतपुरा सरकार डेढ़ दशक बाद यानी की 16 साल बाद विंध्य पहुंचे हैं। इससे पहले 2007 में रावतपुरा सरकार जी का कार्यक्रम रीवा में हुआ था।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |