Rewa Latest News : रीवा पुलिस की बड़ी कार्रवाई; नशीली दवाओं का जखीरा जब्त, चार गिरफ्तार
Rewa Latest News : नशा तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में रीवा पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस की स्पेशल टीम ने चोरहटा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 2880 प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप जब्त की है। इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी रवि दहिया फरार है।
रीवा एसपी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने चोरहटा थाना क्षेत्र में एक अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां से एक XUV गाड़ी से 2400 शीशी और अपार्टमेंट से 480 शीशी कोरेक्स सिरप बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश से कोरेक्स लेकर आए थे और इसे शहर के कबाड़ी मोहल्ले में बेचने की योजना बना रहे थे।
आईजी की स्पेशल टीम सक्रिय :
बढ़ते नशा कारोबार को देखते हुए रीवा आईजी ने एक स्पेशल टीम का गठन किया है। यह टीम नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्कर लगातार नए-नए तरीकों से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं, लेकिन पुलिस उनकी हर चाल का मुकाबला कर रही है।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी :
पुलिस ने मुख्य आरोपी रवि दहिया की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि दहिया इस गिरोह का सरगना है और उसकी गिरफ्तारी से नशा तस्करी के इस नेटवर्क पर बड़ा झटका लगेगा।
नशा मुक्ति अभियान तेज :
रीवा पुलिस नशा मुक्ति के लिए लगातार प्रयास कर रही है। पुलिस स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में जाकर नशे के खतरे के बारे में जागरूकता फैला रही है। साथ ही, पुलिस नशा मुक्ति केंद्रों को भी मजबूत कर रही है।
खुशखबरी !रक्षाबंधन से पहले सरकारी कर्मचारियों को मोहन सरकार ने दिया बड़ा तोहफा,जानिये क्या ?
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |