Search
Close this search box.

Rewa Municipal Administration : नगर निगम प्रशासन हुआ सख्त, भू माफिया से मुक्त करायेगा मुक्तिधाम की जमीन

Rewa Municipal Administration : नगर निगम प्रशासन हुआ सख्त, भू माफिया से मुक्त करायेगा मुक्तिधाम की जमीन

Rewa Municipal Administration : नगर निगम प्रशासन हुआ सख्त, भू माफिया से मुक्त करायेगा मुक्तिधाम की जमीन

Rewa Municipal Administration : खबर रीवा से है जहां नगर निगम के वार्ड क्रमांक 4 खेरी नई बस्ती में मुक्तिधाम का विवाद लंबे समय से चल रहा था। कई बार विवाद हुआ यहां तक की तत्कालीन कलेक्टर एसएन रूपला मौके पर पहुंचे थे और अंतिम संस्कार के लिए जमीन चिन्हित कराई थी, लेकिन भू माफिया ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर लिया था।

लंबे विवाद के बाद शुक्रवार को नगर निगम अमला मौके पर पहुंचा और खाली पड़ी जमीन पर लेआउट किया। प्रशासनिक अमले को देखकर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और उन्होंने बताया कि कुछ भूमाफियाओं के द्वारा शासकीय जमीन पर फेंसिंग कर ली गई है,

अगर उक्त अतिक्रमण की गई जमीन को खाली कराकर नगर निगम प्रशासन मुक्तिधाम बस्ती से दूर बनवा दे तो दफनाने और शव जलाने के लिए अलग-अलग जगह मिल जाएगी साथ ही बरसात के समय में अंतिम संस्कार करने में होने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए सेड़ भी बना दिया जाएगा।

Rewa Municipal Administration : स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिन अतिक्रमणकारियो के द्वारा जमीन पर कब्जा किया है उसको मुक्त कराया जाए ,वही नगर निगम के एसडीओ एचके त्रिपाठी ने बताया कि उनके अधिकारियों ने लेआउट किया है जहां सेड़ बनेगा।

स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ जमीन चिन्हित की गई है, जिन जमीनों पर फेंसिंग की गई है उनके मालिको को दो दिन का समय दिया गया है कि अपने आधिपत्य के दस्तावेज प्रस्तुत करें, अन्यथा अतिक्रमण हटाकर मुक्तिधाम बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें : Singer Maithili Thakur : लोक गायिका मैथिली ठाकुर पहुंची रीवा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने किया स्वागत

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें