Rewa Municipal Corporation : नगर निगम हुआ अलर्ट ! बड़े बकायादारों की दुकानों में होगी तालाबंदी
Rewa Municipal Corporation : रीवा में सम्पतिकर वसूलने नगर निगम हर प्रकार के हथकंडे अपना रहा है। निगमायुक्त संस्कृति जैन द्वारा शुक्रवार को अभी तक की गई संपत्ति कर सहित अन्य राजस्व की अपेक्षाकृत कम वसूली के बारे में राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में वे दुकानदार जिनका ₹50000 से अधिक बकाया है उनके विरुद्ध तालाबंदी की कार्यवाही करें।
निगमायुक्त संस्कृति जैन कहा कि किसी भी सूरत में पिछले वर्ष की तुलना में कम से कम 10% अधिक राजस्व करने का प्रयास करें निगम आयुक्त द्वारा नगर निगम के राजस्व वसूली से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगमायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि व्यावसायिक क्षेत्र में ऐसे दुकानदारों पर तालाबंदी की कार्यवाही करें जिनके ऊपर ₹50000 से अधिक संपत्ति कर बकाया है।
Rewa Municipal Corporation : बैठक के दौरान शहर में लगे दुबई मेला संचालक द्वारा वॉल पेंटिंग खराब किए जाने का मामला उठाया गया। इस मामले में दुबई मेला संचालक के ऊपर वॉल पेंटिंग खराब करने पर जुर्माना लगाए जाने की बात भी कही गई है।
राजस्व वसूली कार्य में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 10% वृद्धि के साथ वसूली के कार्य किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही वसूली में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लक्ष्य के अनुरूप वसूली के निर्देश दिए गए है।
गौरतलब है कि बकायादारों से राजस्व वसूली के लिए नगर निगम ने कुछ दिनों पहले एक पोस्टर शहर के बड़े चौराहा पर लगवाया था। जिनमें बड़े बकायादारों के नाम लिखे थे जिससे राजस्व की वसूली की जा सके। वही एक बार फिर नगर निगम राजस्व की वसूली के लिए कड़े हथकंडे अपना रहा है और अब बड़े दुकानदारों की दुकानों पर तालाबंदी भी की जाएगी।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |