Rewa News : गदर मूवी के स्टार्स पहुंचे रीवा, बचपन से जुड़ी यादें भी साझा की 

Rewa News : गदर मूवी के स्टार्स पहुंचे रीवा, बचपन से जुड़ी यादें भी साझा की 

Rewa News: पिछले साल बॉक्स ऑफिस में गदर मचाने वाली मूवी गदर 2 के अभिनेता अर्जुन द्विवेदी रीवा पहुंचे है। वे शुक्रवार शाम पत्रकारों से रूबरू हुए।

यहां उन्होंने फिल्मों और रीवा को लेकर अपनी यादें साझा की। इस दौरान उन्होंने अपनी मूवी गदर 2 का एक डायलॉग भी खास अंदाज में सुनाया।

अभिनेता अर्जुन द्विवेदी मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं। जो सनी देओल के साथ गदर 2 में जेलर की भूमिका में नजर आ चुके हैं।

इसके अलावा वे बादशाहो, जीनियस और दी वैक्सीन वॉर मूवी में भी काम कर चुके हैं। वे रीवा पहुंचकर कृष्णाराज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए ।

अर्जुन ने रीवा से जुड़ी हुई अपनी यादें साझा करते हुए बताया कि….

अपने अभिनय की शुरुआत मैंने रीवा से की है। रीवा में सैनिक स्कूल और ज्योति स्कूल से मैनें स्कूलिंग की है। इन्हीं स्कूलों में पढ़ते हुए अभिनय की शुरुआत भी हुई।

हमने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के कई वर्कशॉप भी रीवा में किए हैं। मैं जब तक रीवा में रहा यहां मैंने खूब थियेटर किया। रीवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का होना खुशी की बात है। यह रीवा के लिए गर्व का विषय है।

सीरीज में काम पसंद आया तो रोहित शेट्टी ने सिंघम अगेन में मौका दिया

अर्जुन ने बताया कि हाल ही में आयी मेरी एक्शन सीरीज ”द इंडियन पुलिस फोर्स” काफी सक्सेसफुल और हिट रही। मैंने इस सीरीज में बांग्लादेश इंटेलिजेंस चीफ का किरदार निभाया है।

इस सीरीज में मेरा अभिनय फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी को पसंद आया। इसलिए इस साल की आने वाली सबसे बड़ी फिल्म ”सिंघम अगेन” में रोहित शेट्टी ने मुझे कास्ट किया है।

उन्होंने कहा कि सिंघम अगेन बॉलीवुड की पहली ऐसी मूवी होने वाली है..जिसमें इतने सारे फ़िल्मी सितारे एक साथ देखने को मिलेंगे।

इस मूवी में अजय देवगन, अक्षय कुमार,रणवीर सिंह,टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर,दीपिका पादुकोण और करीना कपूर एक साथ नजर आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्टारों के साथ इस मूवी में आप सभी को रीवा का अर्जुन भी देखने को मिलेगा।

इसे भी पढ़ें : https://khabarconnection.com/1064/

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें