Rewa News : बिजली विभाग की मनमानी से उपभोक्ता हुए परेशान,दो कमरे का बिजली का बिल थमाया इतने हजार रुपए।
Rewa News : रीवा जिले में अब बिजली विभाग की मनमानी उपभोक्ताओं को भारी पड़ने लगी है दरअसल बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को मनमानी बिजली का बिल भेज दिया जा रहा है विभाग द्वारा यह तय ही नही किया गया है की उपभोक्ताओं को कितना बिल दिया जाएगा मनमानी तरीके से बिल देने का काम किया जा रहा है।
अब स्थिति यह है कि किसी महीने एक ही उपभोक्ता को जहां एक से 2000 बिल दिया जाता है तो किसी महीने 15000 से अधिक थमा दिया जाता है। वहीं ज्यादा बिल आने से उपभोक्ताओं की क्या स्थिति होती होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
शहर के वार्ड क्रमांक 5 ढेकहां मोहल्ले निवासी शिव शक्ति गौतम को बिजली विभाग द्वारा 15330 का बिल थमा दिया गया उपभोक्ता द्वारा इस संबंध में एमपीईबी में शिकायती आवेदन देने की बात भी कही गई है।
दो कमरों का बिल 16 हज़ार रूपए !
उपभोक्ता की माने तो 15,330 का बिल दो कमरे का है सोचने का विषय है कि दो कमरे का बिल 15330 कैसे आ सकता है। उपभोक्ता की माने तो उनके घर में दो कमरे हैं जिनमें चार बल्ब और तीन पंखे हैं ठंडी होने के कारण पंखे का इस्तेमाल भी पिछले कुछ महीने से नहीं हो रहा था।
इस माह विभाग द्वारा उन्हें 15,330 का बिल दिया गया जबकि पिछले माह 8,000 का दिया गया था। इसके पूर्व कभी ₹100 तो कभी ₹500 बिल आता था जबकि ज्यादा बिजली की खपत हमारे द्वारा नहीं की जाती है। पूर्व में भी विभाग के द्वारा ज्यादा बिल आने की शिकायत की गई थी लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई अब फिर से ज्यादा बिल आया है फिर से अधिकारियों को शिकायती आवेदन दिया गया।
अब देखना होगा कि इस पर अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं वहीं बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा घरों में जाकर मीटर रीडिंग लेने का काम नहीं किया जाता अधिकतर मामलों में तो विभाग द्वारा मनमानी तरीके से बिजली बिल उपभोक्ताओं को देने का काम किया जा रहा है।
यही कारण है कि कई बार उपभोक्ताओं को बहुत कम बिल दिया जाता है तो कई बार उम्मीद से ज्यादा बिल आ जाते हैं और अधिक बिजली की बिल की मार से अब उपभोक्ता परेशान हो रहा है।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |