Rewa News : माँ ने अपने बच्चे को किडनी देकर नई जिंदगी दी
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक साल के भीतर 6वां किडनी प्रत्यारोपण किया गया जिसमे माँ ने अपने बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी दोनों युवाओं का सफल प्रत्यारोपण किया गया किडनी प्रत्यारोपण के बाद दोनों बेटे और माँ खतरे से बाहर हैं |
हर मां अपने बच्चों की सलामती चाहती है
रीवा की सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल लोगों के लिए वरदान बन गई है हॉस्पिटल में एक साल के भीतर 6वां किडनी प्रत्यारोपण किया गया जिसमे माँ ने अपने बेटे को किडनी देकर नई जिंदगी दी दोनों युवाओं का सफल प्रत्यारोपण किया गया मां की ममता का कोई मोल नहीं होता. मां 9 महीने तक अपने कोख में बच्चे को पालती है और इसके बाद पालन पोषण से लेकर जब तक वह जिंदा रहती है,अपनी संतान के लिए समर्पित रहती है. अपने बेटे को बचाने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा दी | मां ने अपने बेटे को दोबारा नया जीवन देकर यह साबित कर दिखाया है कि मां अपने बेटे को काल के मुंह से भी छुड़ाकर ला सकती है | जानकारी के मुताबिक 29 मार्च 2024 को पहली किडनी प्रत्यारोपण किया गया था इसके बाद लगातार यह प्रक्रिया चल रही है उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने इस अस्पताल की नींव रखी और किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा यहाँ पर ओपन हार्ट सर्जरी भी शुरू हो गयी है |
कम खर्चे में बेहतर परिणाम
रीवा के सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में किडनी का ऑपरेशन कम कीमत पर किया जा रहा है. यहां पर आयुष्मान कार्ड के चलते मरीज को यह ऑपरेशन पूरी तरीके से निशुल्क मिल रहा है. जिसका फायदा हर मरीज को मिला है| किसी ने कभी नहीं सोचा था कि रीवा शहर में हार्ट और किडनी का ऑपरेशन हो सकता है. यहां वह ऑपरेशन हो रहे हैं, जो पूरे प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में अभी तक नहीं हो रहे थे |
यह भी पढ़िए : MP NEWS : मंत्री प्रतिमा बागरी ने गलत तरीके से मंत्री पद हासिल किया, कांग्रेस ने लगाया आरोप !

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
Post Views: 191