Rewa News: रीवा का गौरव लौटा, नर्सिंग कॉलेजों की बागडोर फिर एपीएसयू के पास
Rewa News: अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय को बड़ी उपलब्धि मिली है। उच्च शिक्षा विभाग ने नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की संबद्धता फिर से एपीएसयू को सौंप दी है। इससे विश्वविद्यालय का कद और छात्रसंख्या दोनों बढ़ेंगी। 9 साल बाद मिली इस जिम्मेदारी के लिए विवि ने प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी है।
एपीएसयू को मिली नई संजीवनी
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (एपीएसयू) का कद एक बार फिर बढ़ने जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अब प्रदेश के नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों की संबद्धता एपीएसयू से की जाएगी। पहले ये कॉलेज मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के अंतर्गत थे। विभाग के अपर सचिव वीरन सिंह भलावी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सत्र 2025-26 से यह व्यवस्था लागू होगी।
9 साल बाद लौटी पुरानी जिम्मेदारी
साल 2016-17 तक नर्सिंग व पैरामेडिकल कोर्सेस एपीएसयू से ही संचालित होते थे। लेकिन मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की स्थापना के बाद ये जिम्मेदारी वहां शिफ्ट हो गई थी। अब नौ साल बाद फिर से यह जिम्मेदारी एपीएसयू को सौंपी गई है। विवि प्रशासन ने इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्था तैयार करना शुरू कर दिया है, ताकि प्रवेश प्रक्रिया में किसी छात्र को परेशानी न हो।
मान्यता प्रक्रिया हुई शुरू
उच्च शिक्षा विभाग के पत्र के बाद अब नर्सिंग कॉलेजों के प्रतिनिधि मान्यता के लिए एपीएसयू पहुंचने लगे हैं। मंगलवार को कई चिकित्सकों ने विवि में पहुंचकर संबंधित प्रक्रिया की जानकारी ली। फिलहाल विवि ने कहा है कि आदेश के अनुसार सभी कार्यवाही नियमानुसार शुरू की जाएगी। इस फैसले से न केवल एपीएसयू की प्रतिष्ठा बढ़ेगी, बल्कि छात्र-छात्राओं की संख्या में भी इजाफा होगा। वहीं शिक्षाविदों का मानना है कि यह निर्णय विश्वविद्यालय के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा।
यह भी पढ़े: MP News: MP में चुनाव आयोग का बड़ा फैसला अफसरों के तबादलों पर रोक
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










