Rewa News : रीवा के समस्त थाना क्षेत्र में हुआ जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन,बढ़ रहे अपराधों के प्रति किया जागरूक।
Rewa News : रीवा जिले के समस्त थाना क्षेत्र में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।आज पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सामुदायिक पुलिसिंग हेतु रीवा जिले के समस्त शहरी एवं देहात थाना क्षेत्र में सूची में प्रदर्शित स्थान पर जन संवाद का आयोजन किया गया है जिसमे थाना क्षेत्र के सभी वरिष्ठ नागरिकों एवं समाजसेवी संस्थाओं , आम जनमानस को आमंत्रित किया गया है।
इस जन संवाद में साइबर जागरूकता, नशे के विरुद्ध जागरुकता, सामुदायिक पुलिसिंग,पुलिस और आम जनता के मध्य आपसी सामंजस्य, आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। जिसमे थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिक जनसंवाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |